मंगल ढिल्लो ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर से पीड़ित थे, कई हिट सीरियल्स और फिल्मों में किया था काम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मंगल ढिल्लो ने दुनिया को कहा अलविदा,  कैंसर से पीड़ित थे, कई हिट सीरियल्स और फिल्मों में किया था काम

MUMBAI. जाने-माने एक्टर मंगल ढिल्लो का निधन हो गया है। उन्होंने पंजाब के लुधियाना में आखिरी सांस ली। वह कैंसर से पीड़ित थे और अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के बाद भी उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और 11 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मंगल के निधन की जानकारी एक्टर यशपाल शर्मा ने दी है। 



16 जून को आने वाला था जन्मदिन



जानकारी के मुताबिक मंगल का इलाज लुधियाना के एक अस्पताल में चल रहा था। 16 जून को एक्टर का जन्मदिन आने वाला था। लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया। मंगल ने पेंटर रितू ढिल्लन से 1994 में शादी की थी। रितू पति मंगल का प्रोडक्शन के काम भी हाथ बंटाती थीं। मंगल एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने 'एमडी एंड कंपनी' नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला था, जिसके बैनर तले वह पंजाबी फिल्में बनाते थे।




View this post on Instagram

A post shared by Mangal Dhillon (@mangaldhillon19)



शो बुनियाद से घर-घर पहचान बनाई



मंगल ने कई फिल्मों और टीवी सीरीयल्स में काम कर चुके है। फिल्मों की बात करें तो उन्होंने खून भरी मांग के बाद वह जख्मी औरत, दयावान, आजाद देश के गुलाम, प्यार का देवता, अकेला, दिल तेरा आशिक, दलाल, विश्वात्मा, निशाना जैसी फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार उन्हें फिल्म तूफान सिंह से देखा गया था। इसके अलावा वो बुनियाद,कथा सागर, जुनून, मुजरिम हाजिर, मौलाना आजाद, परमवीर चक्र, युग, नूर जहां जैसे टीवी सीरियल में नजर आए थे। शो बुनियाद से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। 




मंगल ढिल्लों ने कहा अलविदा मंगल ढिल्लों निधन मंगल ढिल्लों Mangal Dhillon said goodbye Bollywood News Mangal Dhillon passes away Mangal Dhillon बॉलीवुड न्यूज