कपिल शो में नजर आईं मनीषा- महिमा, कैंसर से रिकवर पर महिमा ने कपिल को किया धन्यवाद, बोलीं- आपका हाथ रहा जो तेजी से ठीक हो पाईं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कपिल शो में नजर आईं मनीषा- महिमा, कैंसर से रिकवर पर महिमा ने कपिल को किया धन्यवाद, बोलीं- आपका हाथ रहा जो तेजी से ठीक हो पाईं

MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और महिमा चौधरी दोनों 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आएंगे। इस दौरान वह काफी मस्ती करते नजर आए। शो में आते से महिमा ने कपिल से कहा कि तुम मेरी अच्छी सेहत का कारण हो। 

बता दें, महिमा ने पिछले साल 2022 में कैंसर बीमारी का खुलासा किया था। तब वह अनुपम खेर के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि अब उन्होंने कैंसर को मात दे दी हैं।



महिमा को कैंसर से रिकवर होने में कपिल से मिली मदद



दरअसल कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर महिमा और मनीषा आने वाली हैं। मस्ती मजाक के साथ-साथ एक्ट्रेसेस ने कई किस्से भी शेयर किए। इस दौरान महिला चौधरी ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की और बताया कि कैसे वो कैंसर से जूझते वक्त इस शो को देखती थीं। शो पर उन्होंने ये भी बताया कि कपिल ने उनकी उस वक्त काफी मदद की थी जब वे कैंसर से लड़ रही थीं। महिमा ने कपिल को धन्यवाद किया और कहा कि उनके जल्दी ठीक होने के पीछ सबसे बड़ा हाथ कपिल का था। बता दें, कपिल के कॉमेडी शो से कई मरीज भी ठीक हुए है। उनमें से एक महिमा चौधरी भी है।


View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)



ये खबर भी पढ़िए.... 






दोनों है कैंसर सर्वाइवर



महिमा ने कपिल को आगे कहा कि तुम्हारी वजह से मैं जल्दी रिकवर हो पाई हूं। कुछ वक्त पहले मुझे कैंसर हो गया था,तो ऐसे में मुझे सिर्फ और सिर्फ कॉमेडी ही देखनी थी, ताकि मैं सब कुछ भूल कर खुश रह सकूं। अंदर से वो खुशी आ सके, खुल कर हंस सकूं। ये खुशी मुझे तुम्हारा शो देख कर मिलती थी। मुझे पता ही नहीं चलता था कि मैं कब सो गई और कब इस बीमारी से उठ खड़ी हुई। बता दें, महिमा के अलावा मनीषा को भी कैंसर था। दोनों कैंसर सर्वाइवर है। 


Bollywood News कपिल शो में मनीषा कोइराला द कपिल शर्मा शो कपिल शो में महिमा चौधरी बॉलीवुड न्यूज The Kapil Sharma Show Manisha Koirala in The Kapil Show Mahima Chowdhary in The Kapil Show