New Update
/sootr/media/post_banners/4caeb0da2decc4f188870d0fb75d30031a94dc0c0b04ef37a180fe8636c2ec92.png)
इंदौर. मनोज बाजपेयी ने इंदौर कोर्ट में मानहानि को लेकर केस दर्ज किया है। यह केस उन्होंने निजी टिप्पणी के चलते एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कमाल आर खान उर्फ केआरके पर किया है। निजी टिप्पणी के कारण ही सलमान खान ने भी केआरके पर मानहानि का केस दर्ज किया था। मनोज बाजपेयी ने यह केस 24 अगस्त को इंदौर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दर्ज किया है।
ट्वीट को लेकर जताई आपत्ति
Advertisment
मनोज बाजपेयी के वकील परेश एस जोशी ने बताया कि उन्होंने केआरके के एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत पेश की है। इस शिकायत में केआरके के खिलाफ धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है। साथ ही जोशीन ने बताया कि केआरके के बयान से एक्टर की छवि खराब हो रही है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो मनोज बजापेयी मंगलवार को खुद कोर्ट के सामने पेश हुए हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us