/sootr/media/media_files/HYkFXgxczhoidPE85ds1.jpg)
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म सिरफिरा का पहला गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। आपको बता दें कि इस गाने का टाइटल है मार उड़ी।
इस गाने में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और राधिका मदान भी नजर आई हैं।
गाने में अक्षय आम आदमी की आवाज बने नजर आए हैं। जानकारी के मुताबिक इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर गाना रिलीज होने की अपडेट दी थी। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, दिल है ये बावरा, लड़ने से कहां डरा…।
इसके बाद उन्होंने लिखा जब जिंदगी कोई चुनौती दे, तो सिर्फ आंखों में दोखो और मार उड़ी ! यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
आम आदमी का स्वभाव
गाने में अक्षय कुमार एक आम आदमी के रूप में नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके चेहरे पर आम आदमी वाली बेबसी नजर आ रही है। लेकिन साथ ही एक जिद भी है।
गाने के शुरुआत में ही उनके जिद्दी तेवर दिख जाते हैं, जब उन्हें एक साइंस इवेंट से बाहर निकाला जाता है।
वे अंदर जाने के लिए आग्रह करते हैं। इस बीच परेश रावल की आवाज सुनाई देती है। वे कहते हैं, एविएशन का बिजनेस करना हर किसी के बस की खीर नहीं।
अक्षय गुजारिश करते रह जाते हैं कि आम आदमी की बात सुनी जाए।
सोरारई पोटरू की रीमेक
आपको बता दें कि इस गाने को यदु कृष्णन, सुगंध शेखर, हेस्टन रोड्रिग्स और अभिजीत राव ने गाया है।
जानकारी के मुताबिक सरफिरा दक्षिण भारतीय अभिनेता सूर्या की सुपरहिट फिल्म सोरारई पोटरू की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।
इस फिल्म में परेश रावल और सीमा बिस्वास भी अहम भूमिकाओं में हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक