मराठी एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ ने साजिद खान पर लगाया यौन शोषण का आरोप, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
मराठी एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ ने साजिद खान पर लगाया यौन शोषण  का आरोप, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

SAJID KHAN. साजिद खान जब से बिग बॉस 16 का हिस्सा बने हैं, उन्हें लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, अब मराठी अभिनेत्री जयश्री गायकवाड़ ने वीडियो शेयर कर साजिद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शर्लिन चोपड़ा, अहाना कुमार, मंदाना करीमी के बाद अब मराठी अभिनेत्री जयश्री गायकवाड़ ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर कर अपनी आपबीती बताई है। अभिनेत्री का आरोप है कि जब वह काम के सिलसिले में साजिद खान से मिलने गईं, तो उनके साथ गलत व्यवहार किया गया था।



साजिद खान पर आरोपों का सिलसिला नहीं हो रहा खत्म



'बिग बॉस 16' में नजर आ रहे साजिद खान पर लग रहे आरोपों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब मराठी अभिनेत्री जयश्री गायकवाड़ ने वीडियो शेयर कर कहा कि 'मैं मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले काफी समय से काम कर रही हूं। आठ साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे पार्टी में साजिद खान से मिलाया था, जिसके बाद मैं काफी खुश हो गई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि कल आप ऑफिस आ जाओ, मैं एक फिल्म कर रहा हूं तो शायद आपके लिए कुछ निकले।'



'साजिद ने गलत टच किया'



इसके आगे अभिनेत्री ने कहा, 'मैं गई तो वो ऑफिस में अकेले थे। वो मुझे यहां वहां टच करने लगा, गंदे-गंदे कमेंट्स पास करने लगा। मुझे कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो, पर मैं तुझे क्यों काम दूं? मैंने कहा कि आप क्या चाहते हो सर, मैं अच्छी एक्टिंग करती हूं। उसने बोला एक्टिंग से काम नहीं चलता है। मैं जो बोलूंगा, जो कहूंगा वो तुझे करना पड़ेगा। ये सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं वहां से निकल गई।'



कई एक्ट्रेस ने साजिद का किया विरोध



मीटू के दौरान साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद साजिद खान के करियर पर भी असर पड़ा था। वहीं, इस साल वह 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। शो में एंट्री लेते वक्त साजिद ने कहा था कि उन्हें खुद को लेकर घमंड था और ऐसे में उन्होंने कुछ फ्लॉप फिल्में बना डाली थी। एक तरफ साजिद ने बिग बॉस हाउस में कदम रखा। वहीं दूसरी ओर शर्लिन चोपड़ा और मंदाना करीमी समेत कई एक्ट्रेस ने उनका विरोध किया। इन सभी एक्ट्रेसेज का कहना है कि जिस इंसान ने कई लड़कियों की जिंदगी खराब की है। उन्हें बिग बॉस में आने कोई हक नहीं है।





बिग बॉस में साजिद खान जयश्री गायकवाड़ ने साजिद पर लगाए आरोप साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप साजिद खान Sajid Khan in Bigg Boss Jayshree Gaikwad accuses Sajid Bollywood News Marathi actress Jayshree Gaikwad Sajid Khan bigg boss 16
Advertisment<>