/sootr/media/media_files/2025/03/17/Mom6YW8tCIkackBE20mF.jpg)
South Movies: मार्च 2025 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का महा-मुकाबला देखने को मिलेगा। बॉलीवुड फिल्म 'छावा' को टक्कर देने के लिए साउथ की कई नई और धमाकेदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। यह महीने एक्शन लवर्स के लिए खास होगा क्योंकि इसमें कई जबरदस्त एक्शन फिल्मों की दस्तक हो रही है।
इस महीने की मच अवेटेड साउथ फिल्मों में "एल 2: एमपुराण", "हरि हर वीरा मल्लू", "वीरा धीरा सूरण" और "मैड स्क्वायर" जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। ये फिल्में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन और रोमांच का अनुभव देने के लिए तैयार हैं।
ये खबर भी पढ़ें... Be Happy Movie: अभिषेक की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, पिता-बेटी का अनोखा रिश्ता
एल 2: एमपुराण
एल 2: एमपुराण 2019 में आई मलयालम फिल्म लूसिफर की ट्रिलॉजी का दूसरा भाग है। यह फिल्म प्रिथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी है। एमपुराण का बेसिक प्लॉट खुरैशी अबराम और स्टीफन नेडुमपल्ली (मोहलाल के दो किरदारों) के बीच के रिश्ते को दिखाएगा। यह फिल्म 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हरि हर वीरा मल्लू
हरि हर वीरा मल्लू एक ऐतिहासिक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जो मुगलों से कोहिनूर चुराने के मिशन पर आधारित है। इसे निर्देशक कृष जगर्लामुड़ी ने निर्देशित किया है और इसका संगीत ऑस्कर विजेता एम. एम. कीरवानी ने कम्पोज किया है। यह फिल्म 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... टैक्स फ्री करने के बाद सीएम मोहन यादव कैबिनेट के साथ थियेटर में देखेंगे ये फिल्म
वीरा धीरा सूरण
वीरा धीरा सूरण एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें चियान विक्रम मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक किराना दुकान चलाने वाले आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अनजाने में अपराध की दुनिया में फंस जाता है। यह फिल्म भी 27 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है।
मैड स्क्वायर
मैड स्क्वायर एक आगामी उम्र बढ़ती कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो कॉलेज जीवन और दोस्तों के बीच की मस्ती और चुनौतियों को दर्शाती है। यह फिल्म 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को हंसी का तड़का देने वाली होगी।
ये खबर भी पढ़ें... Oscar 2025: बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक, जानें सभी विनर्स की पूरी लिस्ट
वडक्कन
वडक्कन एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जो एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की कहानी है, जो भारत में एक रियलिटी शो के दौरान हो रही रहस्यमयी मौतों की जांच करने आता है। यह फिल्म 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
किंग्स्टन
किंग्स्टन एक फैंटेसी हॉरर फिल्म है, जिसमें जीवी प्रकाश कुमार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को कमल प्रकाश ने निर्देशित किया है और इसमें जीवी प्रकाश ने संगीत भी कंपोज किया है। यह फिल्म 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
रॉबिनहुड
रॉबिनहुड फिल्म क्लासिक रॉबिनहुड की कहानी का मॉडर्न वर्जन है, जिसमें एक ऐसा व्यक्ति है जो अमीरों से लूटकर गरीबों की मदद करता है। यह फिल्म एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी। रॉबिनहुड 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... सलमान की फिल्म सिकंदर का पहला गाना 'जोहरा जबीन' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मचा धमाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक