MUMBAI. बिग बॉस को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में बचे हुए 5 कंटेस्टेंट्स अपने दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया की एंट्री हुई। उन्होंने घरवालों से तीखे सवाल पूछे। इस दौरान स्टैन और शालीन के बीच तगड़ी बहस हो जाती है। स्टैन का कहना है कि शालीन विक्टिम कार्ड खेल रहे है।
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
स्टैन से खफा हुए शालीन
दरअसल शो में मीडिया शालीन से पहला सवाल पूछती हैं। शालीन से पूछा जाता है कि आपने एक बार निमृत के इमोशनल एंगल का मजाक उड़ाया था। टीना के घर से बेघर होते ही आप अचानक खुश होकर नॉर्मल हो गए। ऐसा कैसे हो सकता हैं, क्या वह नकली है या यह असली है? शालीन अभी जवाब देने की लगते है कि स्टैन उन्हें बीच में टोक देता है। इसके बाद मीडिया के सामने ही दोनों की तगड़ी बहस हो जाती है।
— ColorsTV (@ColorsTV) February 8, 2023
ये खबर भी पढ़िए...
स्टैन और शालीन के बीच हुई लड़ाई
वहीं मीडिया के घर से बाहर जाने के बाद स्टैन घर के अंदर शालीन से पूछते है कि क्या हो गया था भाई। शालीन कहते हैं कि कुछ नहीं तू बीच में बोल रहा था। शालीन कहते हैं कि जब मैं कुछ बात कर रहा था तो तूने कुछ तो अरे यार ऐसा बोला था। फिर दोनों में बहस होने लगती है। शालीन घर में जोर-जोर से चिल्लाने लगते है। इसपर स्टैन कहते हैं कि मुझे ये राग पसंद नहीं रे भाई। स्टैन शालीन से फिर कहते हैं कि चार दिन बचे हैं ब्रो क्यों ये सब करने का। स्टैन शालीन को कहते है कि पूरे घर में किरकिर करते हो यार तुम विक्टिम बनते हो। इस पर शालीन कहते हैं कि मैं कोई विक्टिम नहीं हूं।