MUMBAI. मेट गाला मोस्ट अवेटेड और पॉपुलर फैशन इवेंट्स में से एक है। इस इवेंट में कई फैशन आइकन और सेलेब्स पहुंचते है। इस साल मेट गाला इवेंट 2023 कई वजहों से सुर्खियों में है। पहले इवेंट के टिकट की कीमते बढ़ाए जाने से लोग नाराज हैं। वहीं इवेंट की थीम को लेकर भी काफी डिजाइनर नाराज हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल मेट गाटा इवेंट की टिकट की कीमत काफी बढ़ा दी गई है। कहा जा रहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी देख कई पॉपुलर हस्तियों इसमें शामिल नहीं होंगी। इस साल मेट गाला का आयोजन 1 मई को होगा।
इवेंट की टिकट 50,000 डॉलर
जानकारी के मुताबकि मेट गाला इवेंट की टिकट की कीमत इस साल 50,000 डॉलर कर दी गई है। इंडियन करेंसी में यह अमाउंट 2.29 करोड़ तक का है। बात की जाए पिछले साल की तो 2022 में इस इवेंट की टिकट 30000 थी। यही ही नहीं लोग इस साल मेट गाला की थीम से भी काफी खफा है। इवेंट की थीम "कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी" रखी गई है। हालांकि थीम दिवंगत डिजाइनर को सम्मानित करने के लिए ठीक लगती है ये बहुत स्पेसिफिक भी है।
ये खबर भी पढ़िए...
आलिया कर रही इवेंट में डेब्यू
मेट गाला इस साल 1 मई को होगा। ये शाम 5:30 बजे शुरूहोगा। 1948 में मेट गाला की शुरूआत हुई थी। मेट गाला एक हाई प्रोफाइल इवेंट है। इसे हर साल मई के पहले हफ्ते में ऑर्गनाइज किया जाता है। इस साल भी मेट गाला 1 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में ऑर्गनाइज किया जाएगा। वहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट मेट गाला में डेब्यू कर रही है। आलिया मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी। इस इवेंट में आलिया नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर 'प्रबल गुरुंग' की डिजाइन की गई ड्रेस पहनेंगी।