मुबंई. पिछले दिनों मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज (Cruise Party Case) पर पड़ी एनसीबी की रेड पर बड़ा दावा सामने आया है। 6 अक्टूबर को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि क्रूज लाइनर से किसी भी तरह की ड्रग्स को बरामद नहीं किया गया था। एनसीबी (NCB) का इस केस में गिरफ्तार किए गए लोगों को सिर्फ फंसाने का मकसद था। नवाब मलिक ने क्रूज पर पड़ी रेड में बीजेपी (BJP) की संलिप्ता की ओर इशारा किया है। उनका आरोप है कि बीजेपी के नेता इस रेड का हिस्सा थे।
NCB की रेड के बीजेपी से जुड़े हैं तार?
मलिक ने कहा कि एक शख्स जिसका नाम केपी गोसवी था, वो आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी के ऑफिस में लाता नजर आया था। उसने आर्यन के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई थी। बाद में एनसीबी ने सफाई में कहा था कि वो शख्स एनसीबी का हिस्सा नहीं है, एनसीबी को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि वो शख्स वहां क्या कर रहा था और क्यों वो आर्यन खान को एनसीबी ऑफिस लेकर आया था?
फेमस रेस्टोरेंट से मंगवाई बिरयानी
एनसीबी ने आर्यन के कहने पर उनको किताबें तो उपलब्ध करवाई, लेकिन इसी के साथ उनके लिए मुंबई के सबसे फेमस रेस्टोरेंट से बिरयानी भी मंगवाई। इससे पहले जब शाहरुख (Shahrukh Khan) और गौरी अपने आरोपी बेटे आर्यन से मिलने के लिए गए थे तो वो उनके लिए बर्गर लेकर पहुंचे थे, लेकिन अब खुद एनसीबी भी आर्यन खान की खातिरदारी में जुट गई है। टाउन के सबसे फेमस रेस्टोरेंट से उनके लिए बिरयानी मंगवाई गई।