MUMBAI. बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जानेवाले मिथुन चक्रवर्ती आज 16 जून को अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर का जन्म 6 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था। बहुत कम लोग जानते है कि मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। लोग उन्हें प्यार से मिथुन दा कहकर भी बुलाते हैं। उन्होंने 350 के करीब फिल्मों में काम किया है। एक समय ऐसा भी था जब उनकी लगातार एक के बाद एक 33 फिल्में फ्लॉप हुई थी। मिथुन एक्टर के साथ-साथ बिजनेसमैन भी है। वह मोनार्क ग्रुप के मालिक हैं।
फिल्म मृगया से बॉलीवुड डेब्यू
मिथुन ने 1976 में रिलीज हुई फिल्म मृगया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट हुई है। एक्टर ने लगभग 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। मिथुन ने फिल्मों में आने से पहले काफी मुश्किलों का सामना किया है। वह मुंबई में कभी गार्डन में सोकर तो कभी हॉस्टल के सामने सोकर राते गुजारा करते थे। हालात यहां तक पहुंच गए थे कि डेब्यू से पहले उन्हें आत्महत्या जैसे खयाल भी आते थे।
A post shared by MITHUNCHAKRABORTYKING???? (@mithun_chakraborty_is_the_king)
ये खबर भी पढ़िए...
33 फिल्में लगातार हुईं थी फ्लॉप
मिथुन की लाइफ में एक समय ऐसा भी था, जब उनकी एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं थी। ये समय 1993 से लेकर 1998 तक का था। उन्होंने वारदात, अविनाश, जाल, डिस्को डांसर, भ्रष्टाचार, घर एक मंदिर, वतन के रखवाले, हमसे बढ़कर कौन, चरणों की सौगंध, हमसे है जमाना, बॉक्सर, बाजी, कसम पैदा करने वाले की, प्यार झुकता नहीं, करिश्मा कुदरत का, स्वर्ग से सुंदर जैसी फिल्मों में काम किया है। मिथुन ने हिंदी के साथ-साथ बंगाली,पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और उड़िया भाषा में भी काम किया हैं। 80 के दशक में उन्होंने 'डिस्को डांसर' बन सबको अपनी धुन पर नचाया। उनका गाना 'जिमी-जिमी' 35 सालों के बाद भी सुपरहिट गाना बना हुआ है।
A post shared by MITHUNCHAKRABORTYKING???? (@mithun_chakraborty_is_the_king)
मिथुन ने योगिता से की शादी
मिथुन ने योगिता बाली से शादी की है। इनके साथ उनके 4 बच्चे (मिमोह, रिमोह, नामाशी, दिशानी) है। जब मिथुन चक्रवर्ती की शादी हुई उस दौरान उनके और श्रीदेवी के अफेयर की खबरें भी अखबारों और मैगजीन्स में छाई रहती थीं।