मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, अवार्ड पाकर हुए उत्साहित

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया। भारतीय सिनेमा की दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार पाकर मिथुन चक्रवर्ती काफी उत्साहित हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Mithun Chakraborty
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार ( Dada Saheb Phalke Award ) से सम्मानित किया गया है। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया। भारतीय सिनेमा की दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार पाकर मिथुन चक्रवर्ती काफी उत्साहित हैं। पुरस्कार मिलने के बाद एक्टर का पहला रिएक्शन भी सामने आया है, जहां उन्होंने कहा कि भगवान ने उनकी परेशानियां ब्याज समेत लौटा दी हैं।

दर्शकों का दिल जीतने के लिए ये अवार्ड

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार इसलिए मिला है क्योंकि करीब 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। मिथुन चक्रवर्ती को सालों की कड़ी मेहनत और लगातार अपनी कला को निखारने और दर्शकों का दिल जीतने के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है।

मिथुन ने खुशी जाहिर की

दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि क्या कहूं, अभी तो ठीक से पिया भी नहीं है। अभी उसी नशे में हूं। इतना बड़ा सम्मान मिलने पर सिर्फ शुक्रिया कह सकता हूं। मैंने जो भी परेशानियां झेली हैं, भगवान ने शायद उन्हें ब्याज समेत लौटा दिया है। मिथुन चक्रवर्ती ने युवाओं के लिए खास संदेश भी दिया। उन्होंने कहा है कि देखिए सपने तो हर कोई देखता है मैं जानता हूं कि बहुत से प्रतिभाशाली बच्चे हैं, लेकिन पैसों की कमी है। फिर भी हिम्मत मत हारिए उम्मीद मत खोइए, सपने देखना मत छोड़िए।

मिथुन को मिला पद्म भूषण

Mithun Chakraborty ने पद्म भूषण को लेकर भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। मिथुन ने बताया कि जब उन्हें यह नहीं मिला था तो उन्हें कैसा लगा था और मिलने के बाद उन्हें कैसा महसूस हुआ। इस एपिसोड में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर किसी को पद्म भूषण मिल रहा है, मुझे क्यों नहीं मिल रहा है, मुझसे कम उम्र के कलाकारों को भी मिल रहा था, मुझे लगता था कि मुझे क्यों नहीं मिल रहा है। फिर जब मुझे मिला तो मुझे भी बहुत अच्छा लगा।

डिस्को डांसर कहे जाने पर कैसा लगता है?

अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैं कुछ भी प्लान नहीं करता हूं। मिथुन चक्रवर्ती ने डिस्को डांसर कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि फिल्म पहले हफ्ते में फ्लॉप हो गई। लोगों ने कहा कि वह उंगली उठाकर किस तरह का डांस कर रहा है, लेकिन फिर लोगों को समझ में आया और इसे अपनाना शुरू कर दिया और यह एक दौर बन गया और यह दौर अभी भी जारी है। यह डांस मूव अभी भी चल रहा है, लोग इसे कॉपी करते हैं और विदेशों में यह बिल्कुल अलग मामला है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Dadasaheb Phalke Award दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिथुन चक्रवर्ती Bollywood News Mithun Chakraborty मुंबई