RRR के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद एमएम कीरावानी हुए इमोशनल,  बोले- बेटे काल भैरव के गाए गाने नाचो नाचो के लिए प्राउड फील कर रहा हूं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
RRR के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद एमएम कीरावानी हुए इमोशनल,  बोले- बेटे काल भैरव के गाए गाने नाचो नाचो के लिए प्राउड फील कर रहा हूं

MUMBAI. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाचो नाचो ने एक बार फिर देश को प्राउड फील कराया है। नाचो नाचो को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवार्ड मिला है। इस साल फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली RRR पहली भारतीय फिल्म थी। बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के ऑस्कर अवॉर्ड RRR के गाने नाचो नाचो ने बाजी मारी है। (फिल्म मूल रुप से तेलुगु में बनी है। इसमें गाने के बोले नाटू नाटू है, जो हिंगी वर्जन में नाचो नाचो है)। इसी के साथ पूरे देश में जश्न का माहौल है। ये अवॉर्ड हासिल करने के बाद फैंस और फिल्म की टीम ( रामचरण, जूनियर एनटीआर और एस एस राजामौली) खुशी से झूम उठे है। वहीं ये अवार्ड जीतने के बाद  म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी काफी इमोशनल होते नजर आए। उन्होंने कहा कि वह अपने बड़े बेटे काल भैरव के गाए गाने नाचो नाचो के लिए गर्व महसूस कर रहे है। 



स्पीच में ये बोले एमएम कीरावानी 



एमएम कीरावानी ने सबसे पहले स्टेज पर गाना गाते हुए स्पीच दी। उन्होंने कहा- इसे संभव बनाने के लिए शुक्रिया। उन्होंने हर किसी का शुक्रिया अदा किया। स्पीच देने के दौरान कीरावानी काफी इमोशनल होते भी दिखे। स्पीच के बाद सिंगर काल भैरव और हालु सिप्लिगंज ने नाचो नाचो गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी।  




— Abhi (@abhi_is_online) March 13, 2023



ये खबर भी पढ़िए...






कौन हैं एमएम कीरावानी? 



एमएम कीरावानी पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर, रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, सिंगर और लिरिसिस्ट हैं। वह बॉलीवुड के साथ-साथ तेलुगू और तमिल सिनेमा के लिए काम करते हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि एसएस राजामौली और एमएम कीरावानी चचेरे भाई हैं। यहां तक की एमएम कीरावनी के बच्चे भी इंडस्ट्री से ही जुड़े हैं। एमएम कीरावनीके बड़े बेटे काल भैरव सिंगर हैं, उन्होंने ही नाटू नाटू गाने को गाया है। जबकि उनके छोटे बेटे तेलुगू फिल्मों में काम करते हैं। कीरावानी की पत्नी एमएम श्रीवल्ली लाइन प्रोड्यूसर हैं।  एमएम कीरावानी ने कई गाने गाए है। इसमें  गली में आज चांद निकला, तू मिले दिल खिले, आ भी जा, खूबसूरत है वो इतना, मैंने दिल से कहा, जादू है नशा है समेत कई अन्य गाने शामिल है। 



पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई



नाचो नाचो ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग ऑस्कर अवार्ड हासिल किया। इस अवॉर्ड के जीतने के बाद फिल्म आरआरआर को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाटू नाटू को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की।




— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023


काल भैरव ने गाया नाटू नाटू एमएम कीरावानी स्पीच अवॉर्ड जीतने के बाद एमएम कीरावानी हुए इमोशनल आरआरआर के नाटू-नाटू ने जीता अवार्ड ऑस्कर अवॉर्ड Kaal Bhairav ​​sang Natu Natu MM Keeravani speech MM Keeravani emotional winning award RRR Natu-Natu won award Oscar Award