मुंबई. 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस सोमवार, 18 अक्टूबर को ईडी (ED) की पूछताछ में शामिल नहीं हुईं। इससे पहले शनिवार को भी जैकलीन को प्रर्वतन निदेशालय के सामने पेश होना था, लेकिन निजी कारण का हवाला देकर वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई। यह चौथी बार है जब जैकलीन ईडी के सामने पेश नहीं हुई है।
इन तारीखों पर होना था पेश
उन्होंने तीनों दिन 15 अक्टूबर (शुक्रवार), 16 अक्टूबर (शनिवार) और 18 अक्टूबर (सोमवार) ED की पूछताछ को स्किप कर दिया है। इससे पहले 25 सितंबर को भी जैकलीन पूछताछ में नहीं पहुंची थीं। जैकलीन ने काम का हवाला दिया है कि वह अभी इस जांच में शामिल नहीं हो पाएंगी। उन्होंने अधिकारियों से नवंबर के पहले हफ्ते में पूछताछ का अनुरोध किया है। जबकि अधिकारी उनसे तुरंत पूछताछ करना चाहते हैं।
कई कलाकारों को फंसाने की थी कोशिश
इस मामले के मुख्य आरोपी सुकेश और लीना को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरेश ने लीना पॉल के जरिए जैकलीन को ठगा था। एक्ट्रेस ने अपने पहले बयान में सुकेश के खिलाफ कई अहम सबूत दिए थे। आपको बता दें कि 200 करोड़ की रंगदारी वसूलने के मामले में सुकेश चंद्र शेखर और उसकी कथित पत्नी एक्ट्रेस लीना पॉल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। सूत्रों के अनुसार, सुकेश ने नोरा, जैकलीन समेत कई बॉलीवुड कलाकारों को फंसाने की साजिश रची थी।
ऊंटी में चल रही फिल्म की शूटिंग
जैकलीन इस वक्त ऊटी में फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार हैं। जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था- ‘राम सेतु की टीम के साथ सेट पर आना अच्छा लग रहा है। मेरी पसंदीदा जगह ऊटी में। प्रकृति अपनी खूबसूरती दिखा रही है।