MUMBAI. सबसे चर्चित टीवी शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप और केस कर दिया गया है। मोदी पर केस किसी और ने नहीं बल्कि शो में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला ने किया है। साथ ही जेनिफर मिस्त्री ने शो छोड़ दिया है।
जेनिफर ने असित मोदी पर लगाया गंभीर आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर ने असित मोदी के खिलाफ सिर्फ सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप ही नहीं लगाया है, बल्कि उनके खिलाफ केस भी फाइल किया है। असित मोदी के अलावा जेनिफर ने प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ भी केस फाइल किया है।
ये भी पढ़ें...
2 महीने से जेनिफर नहीं कर रहीं शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर पिछले 2 महीने से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए शूटिंग नहीं कर रही थीं। आखिरी बार उन्होंने 7 मार्च को शूटिंग की थी। दावा किया जा रहा है कि सोहिल और जतिन बजाज ने उनकी इंसल्ट की थी, इसकी वजह से वह सेट से चली गई थीं।
जेनिफर ने कहा- सोहिल और जतिन ने अपमानित किया, सेट छोड़ना पड़ा
मीडिया से बातचीत में जेनिफर ने कहा कि 'हां, मैंने शो छोड़ दिया है। मैंने अपना लास्ट एपिसोड 6 मार्च को शूट किया था। मैं सेट छोड़ना पड़ा, क्योंकि मुझे मिस्टर सोहिल और जतिन ने ह्यूमिलिएट और अपमानित किया था। 7 मार्च को मेरी मैरिज एनिवर्सरी थी और होली भी थी। मुझे सोहिल रमानी ने चार बार सेट से बाहर जाने के लिए कहा और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ने मेरी कार रोकने की कोशिश की और मुझे सेट छोड़ने की परमीशन नहीं दे रहे थे।
सोहिल रमानी ने धमकाया
जेनिफर ने बताया, “मैंने उनसे कहा कि मैंने उनके लिए 15 सालों तक काम किया है और वे मुझे फोर्सफुली रोक नहीं सकते हैं। जब मैं छोड़ रही थी तो सोहिल मुझे धमकी दे रहे थे। मैंने असित मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस फाइल किया।” जेनिफर ने कहा कि उन्होंने TMKOC की टीम से सिर्फ 2 घंटे का ब्रेक लिया था, क्योंकि उनकी मैरिज एनिवर्सरी पर उनकी बेटी ने कुछ अरेंजमेंट्स कर रखे थे, लेकिन टीम नहीं मानी।
जेनिफर पर लगाया ये आरोप
जेनिफर ने TMKOC पर आरोप लगाते हुए कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सेट एक बेहद पुरुष-रूढ़िवादी जगह है, क्योंकि सारे एजेस्टमेंट्स सिर्फ मेल एक्टर्स के लिए होते हैं, उनके लिए नहीं। इसके बाद सोहिल की तरफ से उन्हें नोटिस आया कि मैंने शूट छोड़ दिया, जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। जेनिफर ने कहा, “4 अप्रैल को मैंने उन्हें व्हाट्सएप पर जवाब दिया कि मैं सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हुई थी और उन्होंने मुझे कहा कि मैं उनसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रही थी।”
जेनिफर ने कहा- तारक मेहता में हर व्यक्ति ‘बंधुआ मजदूर’
जेनिफर ने कहा, “मैंने उस दिन फैसला किया, मुझे सार्वजनिक माफी चाहिए। मैंने असित मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज को नोटिस भेजा और सभी सरकारी अधिकारियों को मेल भी किया और एक रजिस्ट्री भी भेजी। मुझे इस मामले पर कोई जवाब नहीं मिला है लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे और मामले की जांच कर रहे होंगे। तारक मेहता में हर व्यक्ति एक बंधुआ मजदूर है।”
जेनिफर पर किए जाते थे गंदे कमेंट्स
जेनिफर ने बताया कि पहले भी सेट पर उनके साथ काफी कुछ हो गया था, जिसके बारे में वह नहीं बोल पाती थीं। एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी में काम से निकाल दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने सोहिल पर आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार एक्ट्रेस की हाफ सैलरी भी काटी। एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “लगातार मेंटल और सेक्सुअल हैरेसमेंट हो रहा था। कई बार उन्होंने मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की। जब हम सिंगापुर में शूटिंग कर रहे थे और मेरी मैरिज एनिवर्सरी भी थी। रात में उन्होंने मुझसे कहा- अब तुम्हारी मैरिज एनिवर्सरी ओवर हो गई है तो कोई गिल्ट नहीं रहेगा तो आ जाओ मेरे रूम में दोनों विस्की पीते हैं।”
असित भी जेनिफर पर करते थे भद्दे कमेंट्स?
बकौल जेनिफर, “उन्होंने कई बार कमेंट्स किए हैं। एक बार तो उन्होंने ओपनली कमेंट्स और फ्लर्टिंग की और मेरे कुछ को-स्टार्स ने मेरे लिए चीजें संभालीं। एक बार उन्होंने मुझे सेक्सी कहा और मेरे गाल खींचे।” जेनिफर ने असित मोदी पर भी आरोप लगाते हुए कहा, “पहले असित मोदी भी मेरे ऊपर कई सेक्सुअल कमेंट्स करते थे। पहले मैं इन्हें काम खोने के डर से इग्नोर कर देती थी, लेकिन अब बहुत हुआ। अब मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी।”
प्रोडेक्शन हेड ने दिया रिएक्शन
असित मोदी से जब जेनिफर के आरोपों के बारे में पूछा गया तो प्रोड्यूसर ने कहा कि वह अभी मंदिर में हैं और बाद में बात करेंगे। वहीं, प्रोडेक्शन हेड सोहिल रमानी ने जेनिफर मिस्त्री के आरोपों को खारिज किया है। मीडिया से सोहिल ने कहा, “यह सिर्फ घटिया पब्लिसिटी है। अगर इस तरह के हैरेसमेंट होते तो वह पहले ऑथोरिटीज के पास जाती है। हमारे प्रोडक्शन हाउस में महिलाओं से जुड़े सभी इश्यूज को लेकर एक कमेटी है और वह वहां भी शिकायत कर सकती थीं। हम सभी आरोपों का लीगल तरीके से जवाब देंगे और हम इस पर काम कर रहे हैं। यह केवल हमें, हमारे शो और हमारे प्रोडक्शन हाउस को बदनाम करने की चाल है।