रील से ज्यादा रियल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं मुहेश भट्ट, कई सेलेब्स की किस्मत चमकाने में मुकेश का है बड़ा हाथ

author-image
New Update
रील से ज्यादा रियल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं मुहेश भट्ट, कई सेलेब्स की किस्मत चमकाने में मुकेश का है बड़ा हाथ

MUMBAI. बॉलीवुड फिल्म मेकर मुकेश भट्ट की गिनती इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माताओं में होती है। आज 5 जून को मुकेश अपना 71वां बर्थडे सेलिब्रेट रहे हैं। . उनका जन्म आज ही के दिन (5 जून 1952) को हुआ था। मुकेश, बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश के भाई है। मुकेश ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। मुकेश अपनी फिल्मी के साथ-साथ विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते है। 



मुकेश भट्ट ने 'जुर्म' से शुरू किया था करियर शुरू



मुकेश भट्ट ने अपने करियर में कई फिल्में दी हैं। मुकेश के पिता नानाभाई भट्ट भी अपने समय के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। 1990 के दौरान फिल्म जुर्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने आशिकी, जलेबी, बेगम जान, हमारी अधूरी कहानी,मर्डर,दिल है कि मानता नहीं, सड़क, नाजायज, फरेब, गुलाम, राज- द मिस्ट्री कंटिन्यू  जैसी बेहतरीन फिल्में बनाईं है। 



विवादों से है मुकेश का गहरा नाता



मुकेश का विवादों से गेहरा नाता है। सनी लियोनी के बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने पर उन्होंने एक विवादित बयान दिया था। इस वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि जिस दौरान एक्ट्रेस की फिल्में सिनेमाघरों में दिखाई जाए, तब राष्ट्रगान नहीं बजाना चाहिए। 



ये खबर भी पढ़िए...






इन सितारों को मुकेश भट्ट ने दिया था ब्रेक



बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मुकेश ने अपने भतीजे इमरान हाशमी को भी लॉन्च किया था। उन्होंने 2003 में आई फिल्म फुटपाथ में इमरान को मौका दिया था। इमरान के साथ मुकेश ने कई फिल्में बनाई है, जिसमें आवारापन, जन्नत, जन्नत 2, जन्नत 3, तुम मिले, क्रूक, हमारी अधूरी कहानी जैसी फिल्में शामिल हैं। मुकेश ने कंगना रनौत को भी मौका दिया था। उन्होंने कंगना को फिल्म गैंगस्टर के लिए कास्ट किया था। इसके अलावा ईशा गुप्ता को भी मुकेश ने मौका दिया था। 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Mukesh Bhatt Mukesh Bhatt Birthday मुकेश भट्ट मुकेश भट्ट जन्मदिन मुकेश भट्ट बर्थडे