मुंबई में अक्षय कुमार से मिलने उतावला हुआ फैन, बॉडीगार्ड ने मारा धक्का तो भड़के फैन को एक्टर ने गले लगाया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मुंबई में अक्षय कुमार से मिलने उतावला हुआ फैन, बॉडीगार्ड ने मारा धक्का तो भड़के फैन को एक्टर ने गले लगाया

MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'सेल्फी'  को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी भी दिखेंगे। कई दिनों से सेल्फी की टीम फिल्म के प्रमोशन में लगी है। फिल्म की कहानी एक स्टार और एक फैन की सेल्फी के इर्द-गर्द घूमती है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान रियल में 'सेल्फी' के लिए झूमाझटकी देखने को मिली। 



मुंबई में इवेंट के दौरान एक फैन बैरिकेड कूदकर अक्षय कुमार से मिलने पहुंच गया। इसके बाद एक्टर का बॉडीगार्ड बीच में आ गया और फैन को धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने फैन को  जमीन पर गिरा देख अक्षय तुरंत उसके पास गए और गले लगा लिया। अक्षय कुमार का अपने फैन की चिंता करना और उसे गले लगाने से लोग काफी इम्प्रेस हुए हैं और एक्टर के बड़प्पन की चर्चा हो रही है।



इससे पहले भी अक्षय-इमरान ने फैंस को एंटरटेन किया था



हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब बॉलीवुड के खिलाड़ी ने अपने फैंस को सरप्राइज्ड किया हो। इससे पहले भी प्रमोशन के दौरान अक्षय और इमरान ने मुंबई मेट्रो में गाने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी पर अपने फैंस के साथ डांस भी किया था। ये फिल्म अक्षय कुमार के लिए काफी अहम मानी जा रही है। 2022 में रिलीज हुईं अक्षय की चारों फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रहीं थी। ऐसे में अब सभी की नजरें सेल्फी पर टिकी हुई हैं। ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के गाने लोगों के जुबां पर चढ़ गए हैं। अब देखना यह है कि ‘खिलाड़ी’ अक्षय और इमरान हाशमी की जोड़ी बड़े पर्दे पर कितनी हिट साबित होगी। 


बॉडीगार्ड फैन बुरा बर्ताव Bollywood News फिल्म सेल्फी प्रमोशन अक्षय कुमार इमरान हाशमी फिल्म Bodyguard Fan Misbehave Film Selfie Promomotion Akshay Kumar Imran Hashmi Film बॉलीवुड न्यूज
Advertisment