मुंबई में सीरियल अलीबाबा की 20 साल की एक्ट्रेस तुनीषा फंदे से लटकी मिलीं, को एक्टर के मेकअप रूम में उठाया कदम, शीजान खान अरेस्ट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मुंबई में सीरियल अलीबाबा की 20 साल की एक्ट्रेस तुनीषा फंदे से लटकी मिलीं, को एक्टर के मेकअप रूम में उठाया कदम, शीजान खान अरेस्ट

MUMBAI. यहां 24 दिसंबर यानी शनिवार को एक बड़ा मामला हो गया। सीरियल अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर लीड एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा (20) ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। तुनीषा इस समय टीवी का काफी चर्चित चेहरा थीं। अब इस मामले में अब एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे होने शुरू हो गए हैं। तुनीषा की मौत के बाद जानकारी सामने आई है कि उन्होंने अपने को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में ये कदम उठाया था। शीजान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन की हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। एफआईआर कॉपी के मुताबिक, शीजान मोहम्मद खान के साथ तुनीषा रिलेशनशिप में थी। 15 दिनों पहले शीजान ने उससे ब्रेकअप कर लिया था। इससे वो परेशान और तनाव में थीं।



publive-image



तुनिशा की मां के शीजान पर गंभीर आरोप



सीरियल अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की शूटिंग के लिए तुनीषा 24 दिसंबर को नयागांव में स्थित सेट पर पहुंची थीं। तुनिशा के को-स्टार शीजान के मुताबिक, दोपहर 3 बजे वह अपने मेकअप रूम पहुंचे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक जब गेट नहीं खुला तो वे दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। अंदर तुनीषा की लाश फंदे से लटकी मिली। घटना के बाद पुलिस ने शीजान से पूछताछ शुरू कर दी। इधर, पुलिस जीशान से पूछताछ कर रही थी तो तुनीषा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगा दिए। उन्होंने दावा किया कि तुनीषा ने शीजान से परेशान होकर आत्महत्या की है। 



publive-image



पुलिस को दरवाजा तोड़कर अंदर जाना पड़ा



जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि कथित तौर पर तुनीषा शर्मा ने फांसी लगा ली थी। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, आत्महत्या का कारण भी साफ नहीं है। पुलिस ने कहा है कि एक्ट्रेस की मौत की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से करेगी।

 

तुनीषा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'शेर ए पंजाब', 'महाराजा रणजीत सिंह' जैसे सीरियल में काम किया और मौजूदा समय में उन्हें अलीबाबा के लिए जाना जाता है। तुनिशा 'फितूर', 'बार बार देखो', 'कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह', और 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं।



तुनिशा की मौत के बाद उठते ये 5 सवाल




  • 1. तुनीषा ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड से कुछ देर पहले ही एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनके बाल संवारे जा रहे थे। इस लम्हे को मुंबई में शूटिंग से चंद घंटे पहले तुनिशा ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था। फिर ऐसा क्या हुआ कि तुनिशा ने अचानक खुदकुशी कर ली?


  • 2. तुनीषा की मौत के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने अलीबाबा के सेट पर यूनिट के सदस्यों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि तुनीषा ने अपने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम में आत्महत्या की। शीजान जब अपने शॉट के बाद मेकअप रूम में पहुंचा तो कई बार आवाज दी, जिसके बाद उसने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा तो तुनीषा को देखकर दंग रह गया। आखिर तुनिशा ने शीजान के मेकअप रूम में सुसाइड क्यों किया? 

  • 3. तुनीषा महज 20 साल की थी और इतनी कम उम्र में ही उन्हें चर्चित शो अली बाबा- दास्तान ए काबुल में मरियम का लीड लीड रोल निभाने का मौका मिल गया था, उनके अब तक के करियर के हिसाब से उनका काफी अच्छा समय चल रहा था। वो मशहूर हो रही थी। फिर उसे कथित आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाना पड़ा? 

  • 4. तुनीषा काफी खुशमिजाज लड़की थी। वह हमेशा सेट पर खुश रहती थी। उसने कथित सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो भी पोस्ट किया था, फिर तुनिशा ने मौत को क्यों गले लगा लिया? इतनी कम उम्र की लड़की ने आखिर मौत का ये रास्ता क्यों चुना?

  • 5. मौत को गले लगाने के लिए अपने को-स्टार शीजान का मेकअप रूम ही क्यों चुना? शूटिंग सेट पर इतने सारे लोग मौजूद थे, फिर क्या किसी ने तुनीषा को सेट पर आत्महत्या करते नहीं देखा?




  • — ANI (@ANI) December 24, 2022


    Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Actress Model Tunisha sharma Suicide Why Actress Tunisha sharma Did suicide Alibaba Actress Tunisha Relationship Suicide in Bollywood एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा खुदकुशी एक्ट्रेस तुनिषा ने क्यों आत्महत्या की अलीबाबा एक्ट्रेस तुनिषा रिलेशनशिप बॉलीवुड में खुदकुशी