सिंगर अरमान मलिक और दो बीवियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक के बीच नाम पर छिड़ी जंग, सिंगर बोले- मेरे नाम का यूज बंद करो

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सिंगर अरमान मलिक और दो बीवियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक के बीच नाम पर छिड़ी जंग, सिंगर बोले- मेरे नाम का यूज बंद करो

MUMBAI. मशहूर सिंगर अरमान मलिक और दो बीवियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक के बीच में नाम को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। दरअसल हाल ही में सिंगर अरमान ने यूट्यूबर अरमान को लेकर ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि ये यूट्यूबर और सो कॉल्ड इंफ्लुएंशर मेरे नाम का मिसयूज कर रहा है। सिंगर के ऐसा ट्वीट करने के बाद यूट्यूबर अरमान की दोनों बीवियां और फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। 



आगबबूला हुए सिंगर अरमान मलिक



सिंगर अरमान मलिक ने ट्वीट कर लिखा- प्लीज उसे अरमान मलिक कहना बंद कीजिए। उसका असली नाम संदीप है। भगवान के लिए ये बहुत ज्यादा हो गया है। रोज सुबह ऐसी खबरों के साथ उठना नफरत से भरा है। मुझे घिन आ रही है। सिंगर के ऐसा ट्वीट करने के बाद क्या था,  यूट्यूबर के फैंस और उनकी पत्नियों कृतिका मलिक, पायल मलिक ने उन्हें खरी-खोटी सुना डाली।




— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) February 24, 2023



यूट्यूबर ने दिया ट्वीट का मुंहतोड़ जवाब 



सिंगर का ये ट्वीट देखने के बाद यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने चैनल पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह सिंगर को मुंबतोड़ जवाब देते हुए कह रहे है कि देखों भाई, एक नाम के करोड़ो लोग होते हैं। शायद आपको लगता होगा कि मैंने आपका नाम सुनकर अपना नाम रखा हो। तो मैं आपको बता देते हूं आप मेरे से 5 साल छोटे हैं। मेरे घर के दो नाम हैं, संदीप और अरमान। आपको हमसे घिन आती है, तो न तो मैं आपसे मिला और न आप मेरे से कभी फेस टू फेस मिले। हमने तो कुछ भी नहीं किया, जो कुछ कर रहा है मीडिया कर रहा है। ये इंसान कह रहा है कि रोज इस इंसान के आर्टिकल्स आते हैं, जिनको देखकर घिन आती है। हमें बहुत बुरा लगा क्योंकि अगर आपको घिन आती है तो हम तो आपको देखना भी नहीं चाहेंगे। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



ये खबर भी पढ़िए...






कौन हैं यूट्यूबर अरमान मलिक



अरमान मलिक एक यूट्यूबर है, जिनका असली नाम संदीप है। उन्होंने दो शादियां की है। दरअसल अरमान ने अपनी पहली पत्नी की दोस्त से ही दूसरी शादी की है और दोनों ही पत्नियों को हमेशा साथ ही रखते हैं। फिलहाल अरमान की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं और उनकी पहली पत्नी पायल दो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं। हाल ही में पायल और कृतिका की गोदभराई हुई।

 


दोनों अरमान में नाम को लेकर छिड़ी जंग दो बीवियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक मशहूर सिंगर अरमान मलिक Singer Armaan raging on YouTuber Armaan a war broke out between both Armaan over the name YouTuber Armaan Malik with two wives Famous singer Armaan Malik यूट्यूबर अरमान पर भड़के सिंगर अरमान