नरगिस ने कब्रिस्तान के बगल में लिया था अपार्टमेंट,फील होती थीं सुपरनेचुरल चीजें, बोलीं-1 आदमी रोज कब्रिस्तान तक ले जाता था

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
नरगिस ने कब्रिस्तान के बगल में लिया था अपार्टमेंट,फील होती थीं सुपरनेचुरल चीजें, बोलीं-1 आदमी रोज कब्रिस्तान तक ले जाता था

MUMBAI. नरगिस फाखरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वह इंडिया आईं थी तो उन्होंने कब्रिस्तान के बगल में अपार्टमेंट लिया था। इस वजह से उन्हें सुपरनेचुरल चीजें फील होती थीं। उन्हें रोज रात को डरावने सपने आते थे। एक आदमी रोज रात को उन्हें कब्रिस्तान तक ले जाता था और वहां पर उसका मांस खाने की बात कहता था। इस वजह से उन्हें ये अपार्टमेंट छोड़ना पड़ा था।



कब्रिस्तान ले जाकर मांस खाने की करता था बात



नरगिस फाखरी ने बताया कि जब वह मुंबई में नई-नई आई थीं, उन्होंने एक अपार्टमेंट लिया था, जो हिल रोड पर कब्रिस्तान के पास था। इस अपार्टमेंट में वह कुछ दिन रही थी। नरगिस ने बताया कि जब से वह इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई थी, तब से वह कुछ अजीब सा महसूस कर रही थी। उन्हें हर दिन अजीब सपने आते थे। इस वजह से रोज उनकी आधी रात को नींद खुल जाती थी। सपने में रोज एक 6 फुट 5 इंच लंबा आदमी उन्हें कब्रिस्तान तक ले  जाता था और ताजा गड़े मुर्दों को निकालकर उनका मांस खाता था। वह मुझे भी इसे खाने के लिए कहता था। मुझे यह सपना कई दिनों तक आया और इस ने मुझे पूरी तरह से विचलित कर दिया।



घर शिफ्ट करते समय आलमारी से मिले थे 6 मरे हुए पक्षी



परेशान होकर नरगिस ने वहां से शिफ्ट होने का फैसला लिया। वह जब दिल्ली शिफ्ट हो रही थी, तब कुछ लोग उनके सामान की पैकिंग कर रहे थे। इस दौरान भी उन्हें साथ भयानक चीज हुई, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप सकती है। उनकी आलमारी में 6 मरे हुए पक्षी मिले थे। 


नरगिस को आते थे डरावने सपने नरगिस फाखरी का खुलासा Bollywood News नरगिस फाखरी Nargis have nightmares Nargis Fakhri revealed बॉलीवुड न्यूज Nargis Fakhri