MUMBAI. फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म उसी दिन से तोबड़तोड़ कमाई कर रही है। थिएटर्स पर अभी भी लोगों की भीड़ साफ दिखाई दे रही है। द केरल स्टोरी ने 228 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं फिल्म की इस सक्सेस के बीच दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म की सफलता को लेकर स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने फिल्म की सक्सेस को डेंजरस ट्रेंड बताया। उन्होंने कहा कि मैंने ये फिल्म नहीं देखी और ना ही देखने वाला हूं। इस फिल्म से बहुत खतरनाक ट्रेंड शुरू हो गया है। वहीं नसीरुद्दीन के इस कमेंट पर मनोज तिवारी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
फिल्म की सफलता पर ऐसा क्या बोले नसीरुद्दीन
दरअसल एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन ने असल में फिल्म द केरल स्टोरी की सक्सेस को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि बहुत खतरनाक ट्रेंड शुरू हो गया है। हम नाजी जर्मनी की तरफ बढ़ रहे हैं। हिटलर के वक्त भी फिल्म मेकर्स को ऐसी फिल्में बनाने के लिए अपॉइंट किया जाता था और फिल्में बनाने को कहा जाता था। अब यहां भी कुछ ऐसा ही होने लगा है। मैंने फिल्म नहीं देखी है, ना ही मैं इसे देखने का इरादा रखता हूं, क्योंकि मैंने इसके बारे में काफी कुछ पढ़ लिया है।
ये खबर भी पढ़िए...
मनोज तिवारी ने बयान पर जाहिर किया गुस्सा
नसीरुद्दीन के बयान पर मनोज तिवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नसीरुद्दीन साहब एक्टर अच्छे हैं, लेकिन उनकी नियत अच्छी नहीं है। 'द केरल स्टोरी' एफआईआर के आधार पर बनी है, लेकिन नसीरुद्दीन शाह अगर आप में दम है तो आप कोर्ट चले जाइए। ऐसी बातें करना बहुत आसान है। नसीरुद्दीन ने जो इस बयान से अपना परिचय दिया है, भारतीय के रूप में अच्छा नहीं है।