नसीरुद्दीन शाह बने थे विजय राज के गुरु, भोपाल एक्सप्रेस थी पहली फिल्म, टर्निंग पॉइंट साबित हुई ''रन''

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
नसीरुद्दीन शाह बने थे विजय राज के गुरु, भोपाल एक्सप्रेस थी पहली फिल्म, टर्निंग पॉइंट साबित हुई ''रन''

MUMBAI. विजय राज को कुछ लोग भले ही उनके नाम से ना जानते हों, लेकिन सभी को उनकी कॉमेडी और लाजवाब एक्टिंग जरूर याद होगी। आज (5 जून) को विजय का 60वां बर्थडे है। 1963 में दिल्ली में जन्मे विजय राज ने थिएटर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 10 साल तक थिएटर करने के बाद ही वह फिल्मों में आए और यहां भी उनके काम को पसंद किया गया। विजय ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। विजय को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था।



फिल्म 'रन' से मिली असली पहचान



2004 में आई फिल्म रन में अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे, लेकिन इस फिल्म में विजय काफी पॉपुलर हुए थे। इस फिल्म का कौआ बिरयानी और छोटी गंगा वाला सीन इतना फेमस हुआ है कि लोग उनको कॉमेडी सीन की वजह से जानने लगे हैं। कहा जा रहा है कि एक बार एनएसडी में विजय एक प्ले कर रहे थे। इस दौरान नसीरुद्दीन शाह की नजर उनपर पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने विजय को मुंबई बुला लिया। नसीर मुंबई में फिल्म भोपाल एक्सप्रेस की शूटिंग कर रहे थे। नसीरुद्दीन ने विजय के लिए फिल्म में एक छोटा सा रोल मांगा। इस तरह उनकी पहली फिल्म भोपाल एक्सप्रेस थी। इसके बाद विजय कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन उन्हें असली पहचान 2004 में आई फिल्म 'रन' से मिली। ये फिल्म विजय के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। 



ये खबर भी पढ़िए...






फैंस के दिलों पर छोड़ी अलग छाप 



विजय ने एक्टिंग के अलावा कई ऐड में भी अपनी आवाज दी। उनकी आवाज को भी खूब सहारा गया। इसके बाद विजय ने डायरेक्शन में भी कदम रख दिया। हालांकि उनकी फिल्म क्या दिल्ली क्या लाहौर फ्लॉप हो गई थी। वैसे तो विजय फिल्मों में छोटा-मोटी रोल निभाते हैं। लेकिन उनका किरदार इतना दमदार होता है कि वो फैंस के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ जाता हैं। परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी से विजय हर बार दर्शकों के चेहरे पर हंसी ला ही देते हैं।

 


बॉलीवुड न्यूज Vijay Raaz Vijay Raaz Birthday Bollywood News विजय राज विजय राज जन्मदिन विजय राज  बर्थडे