माथे पर बिंदी, होंठों पर लाल लिपस्टिक,कानों में झुमके और साड़ी में नजर आए नवाजुद्दीन, एक्टर के ट्रांसजेंडर लुक से फैंस हुए दीवाने

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
माथे पर बिंदी, होंठों पर लाल लिपस्टिक,कानों में झुमके और साड़ी में नजर आए नवाजुद्दीन, एक्टर के ट्रांसजेंडर लुक से फैंस हुए दीवाने

MUMBAI. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अपकमिंग फिल्म हड्डी से अपना फर्स्ट लुक रिवील किया है। उनके लुक को देखकर फैंस के होश उड़ गए थे। नवाजुद्दीन हरी साड़ी, माथे पर बिंदी,कानों में झुमके और होंठों पर लाल लिपस्टिक पहने नजर आ रहे है। दरअसल नवाजुद्दीन फिल्म हड्डी में ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui)



नवाजुद्दीन का ट्रांसजेंडर लुक



दरअसल  नवाजुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म हड्डी की कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में एक्टर  माथे पर बिंदी, डार्क शेड लिपस्टिक, झुमके, हैवी नेकलेस में नजर आ रहे है।  उनके इस लुक की फैंस खूब तारीफ कर रहे है। नवाजुद्दीन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गिरफ्तार तेरी आंखो में हुवे जा रहे हैं हम, जीना नहीं है फिर भी जिये जा रहे हैं हम। फैंस नवाजुद्दीन से नजरे नहीं हटा पा रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)



ये खबर भी पढ़ें...






नवाजुद्दीन के लुक पर फैंस के रिएक्शन



वहीं नवाजुद्दीन के लुक पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने उनकी तारीफ में लिखा- कहां से लाए हो ये टैलेंट की दुकान। दूसरे यूजर ने लिखा-पता नहीं क्या-क्या छिपा रखा है अपने अंदर। तीसरे यूजर ने लिखा- गिरफ्तार तो हमें आपकी अदाओं ने किया है। जबकि कुछ अन्य यूजर्स नवाजुद्दीन  को अर्चना पूरन सिंह की कॉपी बता रहे है। 



अगले साल रिलीज होगी फिल्म 



नवाजुद्दीन की फिल्म हड्डी अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को अक्षत अजय शर्मा ने डायरेक्ट किया हैं।  हड्डी में नवाजुद्दीन ने ट्रांसजेंडर का रोल प्ले किया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है।

 


Nawazuddin Siddiqui Transgender Look Nawazuddin Siddiqui Bollywood News नवाजुद्दीन  फिल्म हड्डी बॉलीवुड न्यूज साड़ी में छाए नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ट्रांसजेंडर लुक नवाजुद्दीन सिद्दीकी Nawazuddin Siddiqui in Saree