'अन्नपूर्णानी' को लेकर नयनतारा ने मांगी माफी, फिल्म में धार्मिक भावनाएं भड़काने का था आरोप, पोस्ट शेयर कर लिखा- जय श्री राम

author-image
Pratibha Rana
New Update
'अन्नपूर्णानी' को लेकर नयनतारा ने मांगी माफी, फिल्म में धार्मिक भावनाएं भड़काने का था आरोप, पोस्ट शेयर कर लिखा- जय श्री राम

BHOPAL. बॉलीवुड एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल फिल्म 'अन्नपूर्णी' में भगवान राम को मांसाहारी बताया गया है। इस वजह से फिल्म को लेकर काफी विवाद खड़ा हो रहा है। हालांकि फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया था। फिल्म के एक्ट्रेस, डायरेक्ट और फिल्म के अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज हो गई। अब विवादों के बाद नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर माफी मांग ली है।

नयनतारा ने माफीनामा में ये लिखा-

नयनतारा ने पोस्ट की शुरुआत ओम और जय श्री राम से की है। आगे उन्होंने लिखा फिल्म अन्नापूर्णी सिर्फ एक सिनेमैटिक कोशिश नहीं बल्कि दिल से बनाई हुई एक प्रेरणादायक, कभी हार ना मानने की कहानी है। एक पॉजिटिव मैसेज शेयर करने के प्रयास में अनजाने में हमने लोगों को चोट पहुंचाई है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि सेंसर होकर थिएटर में चली फिल्म को ओटीटी से हटा दिया जाएगा। मैंने और मेरी टीम ने कभी किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं सोची और हम इस मामले की गहराई समझते हैं। अकसर मंदिरों में जाने वाली और भगवान पर विश्वास रखने वाली मैं पहली बार कुछ इंटेशनली करूंगी। जिन भी लोगों को इससे ठेस पहुंची है, मैं उनसे तहे दिल से माफी मांगती हूं। फिल्म अन्नापूर्णी बनाने का मकसद लोगों को प्रेरित करना था, ना की ठेस पहुंचाना।

फिल्म में धार्मिक भावनाएं भड़काने का था आरोप

दरअसल कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म अन्नपूर्णी विवादों में आ गई थी। हिंदू सेवा परिषद ने जबलपुर के ओमती थाने में शिकायत देकर फिल्म को भड़काऊ और हिन्दू धर्म की भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए फिल्म एक्ट्रेस नयनतारा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। अन्नपूर्णी फिल्म के डायरेक्टर नीलेश कृष्णा, प्रोड्यूसर जतिन सेठी, आर रवींद्रन, पुनीत गोईका, सारिक पटेल और मोनिका शेरगिल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने धारा 153 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया था।

भगवान राम के प्रति अमर्यादित शब्दों के प्रयोग का आरोप

फिल्म अन्नपूर्णी में कई जगहों पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रति अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया गया है। इसके अलावा फिल्म में लव-जिहाद को बढ़ावा देने के अलावा सनातन धर्म का अपमान और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की भी कोशिश की गई है। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित इस फिल्म में भगवान श्रीराम पर अनर्गल टिप्पणी करने के साथ ही पुजारी की बेटी को बिरयानी बनाने के पहले हिजाब पहन कर नमाज पढ़ते हुए भी दिखाया गया है, इसके अलावा वनवास के दौरान भगवान श्रीराम को जानवरों को मारकर मांस खाते हुए भी दिखाया गया है, जिसे हिंदू सेवा परिषद में घोर आपत्तिजनक करार दिया है।



Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Actress Nayanthara Nayanthara apologized film Annapurnani Nayanthara controversy एक्ट्रेस नयनतारा नयनतारा ने मांगी माफी फिल्म अन्नपूर्णानी नयनतारा विवाद