बॉलीवुड: शिप में ड्रग्स पार्टी पर NCB की रेड, बॉलीवुड एक्टर के बेटे समेत 10 हिरासत में

author-image
एडिट
New Update
बॉलीवुड: शिप में ड्रग्स पार्टी पर NCB की रेड, बॉलीवुड एक्टर के बेटे समेत 10 हिरासत में

मुंबई. 2 अक्टूबर को एनसीबी (NCB) की एक टीम ने ड्रग पार्टी (Mumbai Drug Party) के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर रेव पार्टी हो रही थी। एनसीबी की टीम ने इस रेव पार्टी में 10 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ है। खबर है कि इसमें एक बड़े बॉलीवुड स्टार का बेटा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में एनसीबी को बड़ी मात्रा में हशीश, कोकीन और एमडी ड्रग्स (MD Drug) मिली है। पकड़े गए सभी लोगों को रविवार को मुंबई लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस ड्रग्स की कीमत करोड़ों में है।

ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम

जानकारी के मुताबिक, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस शिप पर सवार हो गए थे लेकिन जब शिप बीच समुद्र में पहुंचा, वहां पर एक ड्रग पार्टी का आयोजन हुआ। उसी वक्त से एनसीबी की टीम भी एक्शन में आ गई और उन्होंने अपना सीक्रेट ऑपरेशन शुरू कर दिया। 

बॉलीवुड में ड्रग्स का जाल

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब तक कई बड़े स्टार्स से एनसीबी की टीम पूछताछ कर चुकी है। इनमें अभिनेता अर्जुन रामपाल, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर जैसे नाम शामिल हैं।  

mumbai drug party बॉलीवुड में ड्रग्स रेव पार्टी पर रेड मुंबई में ड्रग्स पार्टी ncb action The Sootr mumbai ship raid drugs connection bollywood drugs