अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल कंपनी एक धमाकेदार ऑफर लेकर आ रही है।
जिसमें आप फ्री में लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज का आनंद उठा पाएंगे। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही इस ऑफर को रोल आउट किया जा सकता है।
अब मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन
एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर लेकर आ रही है। इसमें यूजर्स को बिना पैसे खर्च किए हुए फ्री में कॉन्टेंट देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि कंपनी फ्री में वेब सीरीज और मूवीज दिखाकर अपना यूजर बेस बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
महंगा मंथली प्लान से मिलेगा छुटकारा
अगर नेटफ्लिक्स फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान लाती है तो यह उन लाखों यूजर्स के लिए बड़ी राहत की बात होगी जो ओटीटी स्ट्रीमिंग तो करना चाहते हैं। लेकिन महंगा मंथली प्लान नहीं ले सकते। आपको बता दें कि फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म में मौजूद कॉन्टेंट लाइब्रेरी का फ्री एक्सेस दे सकती है।
हालांकि रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान को पहले एशिया और यूरोप के यूजर्स के लिए पेश कर सकती है। सब्सक्रिप्शन में ओटीटी स्ट्रीमिंग करने वाले यूजर्स को स्ट्रीमिंग के दौरान विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे। यह फ्री मॉडल पूरी तरह से ऐड सपोर्ट पर बेस्ड हो सकता है।
एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म बना रही कंपनी
आपको बता दें कि रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि नेटफ्लिक्स इस समय नेटफ्लिक्स खुद का एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म भी बना रहा है। यह 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आपको बता दें कि भारत में कंपनी का मंथली प्रीमियम प्लान 649 रुपए का आता है। नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को किसी भी तरह का कोई वार्षिक प्लान ऑफर नहीं करता है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें