प्रभास-सैफ की फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा, रामनवमीं के मौके पर हुए ''राम- सीता'' के दर्शन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
प्रभास-सैफ की फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा,  रामनवमीं के मौके पर हुए ''राम- सीता'' के दर्शन

MUMBAI. प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' काफी दिनों से चर्चा में है। ये फिल्म जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया। आदिपुरुष के टीजर रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में फंस गई थी। फिल्म में रावण और हनुमान के लुक और राम-सीता के पहनावे पर भी काफी विवाद हुआ था। हालांकि अब रामनवमी पर आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट भी सामने आई है।




— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 30, 2023



आदिपुरुष पोस्टर रिलीज



आदिपुरुष के पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के रोल में प्रभास, कृति और सनी नजर आ रहे हैं। बजरंग बली के रूप में देवदत्त नागे बैठकर उन्हें प्रणाम करते दिख रहे हैं। फिल्म आईमैक्स के साथ ही 3डी में रिलीज होगी। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है- मंत्रों से बढ़के तेरा नाम...जय श्री राम। पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेड कर रहा है। प्रभास,कृति सैनन, सैफ अली खान,सनी सिंह स्टारर आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज होगी। 




View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)



 ये खबर भी पढ़िए...






16 जून को रिलीज होगी फिल्म 



आदिपुरुष 16 जून को सिनेमीघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह समेत कई सेलेब्स नजर आएंगे। आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। जबकि भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है। बता दें, 2 अक्तूबर को अयोध्या में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। आदिपुरुष  के वीएफएक्स की वजह से फिल्म को काफी ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने 'रावण' के लुक को लेकर खूब मजाक उड़ाया था।




 


Movie Adipurush फिल्म आदिपुरुष रामनवमी पर आदिपुरुष पोस्टर आदिपुरुष की रिलीज डेट आउट आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज Adipurush poster on Ram Navami Adipurush release date out Adipurush new poster release
Advertisment