प्रियंका चोपड़ा की सीरीज सिटाडेल का नया ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन और इमोशनंस से भरपूर है ट्रेलर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
प्रियंका चोपड़ा की सीरीज सिटाडेल का नया ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन और इमोशनंस से भरपूर है ट्रेलर

MUMBAI. प्रियंका चोपड़ा की सीरीज सिटाडेल का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। सिटाडेल का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। ट्रेलर में प्रियंका, रिचर्ड मैडेन के साथ धुआंधार तरीके से स्टंट करती दिख रही हैं। सिटाडेल का प्रीमियर 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। इसके नए एपिसोड हर शुक्रवार जारी किए जाएंगे। सिटाडेल के नए ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे है।  बता दें, कुछ दिन पहले सिटाडे एक ट्रेलर रिलीज हुआ था, इस ट्रेलर को भी फैंस से मिक्स रिव्यूज मिले थे। लेकिन नया ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। सिटाडेल का नया ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। 



खुलीं कहानी की और परतें



सिटाडेल एक स्पाई-ड्रामा सीरीज है। आठ साल पहले इसे, इंडिपेंडेंट ग्लोबल स्पाई एजेंसी सिटाडेल के लोगों द्वारा खत्म कर दिया गया था। सिटाडेल एक ऐसी ऑर्गनाइजेशन है, जिसे सभी लोगों की सुरक्षा और हिफाजत को बनाए रखने का काम सौंपा गया था। वहीं मांटीकोर एक पावरफुल एजेंसी है। ये एजेंसी दुनिया को तबाह करना चाहती है। सिटाडेल के खत्म होने के साथ, एलीट एजेंट मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका चोपड़ा) की यादें भी मिटा दी गईं, ताकि वो फिर से लड़ने के काबिल ना रहें। हालांकि वे तब से छिपे हुए हैं और नई पहचान के साथ अपना नया जीवन जी रहे हैं. वो अपने अतीत से अनजान हैं।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



ये खबर भी पढ़िए...






दुनिया भर में 240 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी सिटाडेल 



सिटाडेल एक महत्वाकांक्षी और बड़े पैमाने पर बनाई गई सीरीज है। इसमें प्रियंका खुद स्पाइ के रोल में हैं। सिटाडेल वर्तमान और अतीत में सफर करती है। ट्रेलर में प्रियंका और रिचर्ड मैडेन के एक्शन ने सभी का दिल जीत लिया है। सिटाडेल' का प्रीमियर 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा, जिसके नए एपिसोड हर शुक्रवार जारी किए जाएंगे। सीरीज में रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा जोनस लीड रोल में हैं, जो एजेंट मेसन केन और नादिया सिंह के रोल में हैं। सिटाडेल दुनिया भर में 240 से अधिक देशों में रिलीज होगी। 



publive-image

 


release of series citadel series citadel trailer प्रियंका चोपड़ा priyanka chopra series Priyanka Chopra स्पाई थ्रिलर सीरीज है सिटाडेल सीरीज सिटाडेल का ट्रेलर रिलीज सीरीज सिटाडेल प्रियंका चोपड़ा सीरीज spy thriller series citadel