NEW DELHI. अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 कल यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के रिलिज से पहले ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। फिल्म के कुछ सीन पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। वहीं, राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के कार्यकर्ताओं ने आगरा में इस फिल्म को लेकर विरोध प्रर्दशन किया। इस बीच एक्टर अक्षय कुमार का पुतला फूंका गया। साथ ही ऐलान किया गया कि जो अक्षय कुमार के मुंह पर थप्पड़ मारेगा या जूतों की माला पहनाएगा उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
फिल्म रिलीज पर सिनेमा हॉल में विरोध करेंगे
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत की भूमिका में हैं। फिल्म में जिस तरह भोले बाबा का अपमान किया गया है, बेहद शर्मनाक है। भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार दुकान से कचौड़ी खरीदते दिख रहे हैं। गंदे तालाब के पानी में नहा रहे हैं। इस तरह के सीन से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार से फिल्म OMG-2 को बैन करने की मांग की। इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर इस फिल्म के सिनेमा हॉल में दिखाया गया तो राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत इसका कड़ा विरोध करेगा।
कल रिलीज होगी फिल्म OMG 2
OMG 2 मूवी कल यानी 11 अगस्त को सिनेमा हॉल में रिलीज होनी है। वहीं इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है। 18 साल से कम उम्र वाले ये फिल्म नहीं देख पाएंगे। ये फिल्म पहले से ही विवादों में थी, वहीं A सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसका विरोध और तेज हो गया है। बता दें कि उज्जैन के महाकाल के पुजारियों ने भी OMG 2 से महाकाल परिसर में फिल्माए गए दृश्यों को हटाने की बात कही थी। पुजारियों का कहना है कि इस फिल्म में अश्लील दृश्य हैं और महाकाल मंदिर के साथ इस तरह के दृश्य स्वीकार नहीं किए जाएंगे।