ओएमजी-2 फिल्म पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जताई आपत्ति, बोले- मूवी से महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी दृश्य को तत्काल हटाए 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ओएमजी-2 फिल्म पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जताई आपत्ति, बोले- मूवी से महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी दृश्य को तत्काल हटाए 

UJJAIN. एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड- 2 (ओएमजी-2) का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से विवादों से घिरी हुई है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म से मंदिर के दृश्यों को हटाने की मांग की है। पुजारियों का कहना है कि फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है। ऐसी फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी सीन को तत्काल हटाना चाहिए।



पुजारियों की फिल्म पर आपत्ति



फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद शिव रूप में एक्टर की एक्टिंग और मिले ए सर्टिफिकेट पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। पं.महेश पुजारी का कहना है कि मूवी को सेंसर बोर्ड ने ए प्रमाण पत्र दिया है, तो इसमें आपत्तिजनक दृश्य होंगे। फिल्म रिलीज होने से पहले सभी आपत्तिजनक दृश्य फिल्म से हटा देने चाहिए। संवाद अदायगी में भी अपशब्दों का उपयोग किया है, तो इन्हें भी पहले ही हटाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि फिल्म के बाद अगर ऐसा कुछ नजर आया और इस कृत्य से भगवान शिव, महाकाल मंदिर और धर्मधानी उज्जैन की प्रतिष्ठा धूमिल हुई तो एफआईआर कराई जाएगी।



बता दें,  OMG-2 की शूटिंग देश के अलग-अलग राज्यों में हुई है। इसकी कुछ शूटिंग उज्जैन में भी हुई थी।  2021 में यहां एक हफ्ते तक शूटिंग चली थी। यहां पर शूटिंग के दौरान भी काफी विवाद हुआ था। 



11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म



OMG-2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ओएमजी-2 भगवान शिव पर आधारित है। इसमें अक्षय के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अरुण गोविल भगवान राम के रोल में नजर आएंगे। गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में भी भगवान राम की भूमिका निभाई थी। खास बात ये है की OMG-2 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर-2 के साथ टकराएगी। बता दें, OMG का पहला पार्ट 2012 में आया था। इसमें अक्षय कुमार के साथ परेश रावल थे। 

 


फिल्म ओएमजी 2 film OMG-2 in controversy Film OMG-2 Bollywood News बॉलीवुड न्यूज ओएमजी-2 पर पुजारियों की आपत्ति विवादों में फिल्म ओएमजी-2 priests object to OMG-2
Advertisment