उज्जैन में OMG-2 की शूटिंग: कल से 17 दिनों तक का शेड्यूल; अक्षयकुमार, पंकज त्रिपाठी भी होंगे शामिल

author-image
एडिट
New Update
उज्जैन में OMG-2 की शूटिंग: कल से 17 दिनों तक का शेड्यूल; अक्षयकुमार, पंकज त्रिपाठी भी होंगे शामिल

उज्जैन. 2012 में आई ओह माय गॉड (OMG) फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। कल गुरूवार, 21 अक्टूबर को अक्षयकुमार की ओह माय गॉड-2 (OMG-2) मूवी की शूटिंग उज्जैन में शुरू होगी। मूवी का शेड्यूल 17 दिन का रखा गया है। प्रोडक्शन टीम के लोग उज्जैन पहुंचने लगी है। प्रोडक्शन टीम अलग-अलग होटलों में ठहरी हुई है। फिल्म का कुछ हिस्सा मुंबई में शूट हो चुका है। महाकाल मंदिर में एक्टर अक्षय कुमार पर कुछ शॉट फिल्माए जाएंगे। इसके लिए प्री प्रोडक्शन टीम ने काम शुरू कर दिया है।

जल्द ही टीम के कई कलाकार उज्जैन में

महाकाल मंदिर, रामघाट, कालभैरव मंदिर समेत अन्य स्थानों पर कहानी के हिसाब से लोकेशन फाइनल हो चुकी है। महाकालेश्वर मंदिर सहित संतों के अलग-अलग अखाड़े और शहर के विभिन्न जगहों पर फिल्म के लिए लोकेशन तलाशी गई है। फिल्म से जुड़े मुख्य किरदार फिल्म स्टार अक्षय कुमार के साथ, पंकज त्रिपाठी समेत अन्य कलाकार भी उज्जैन आएंगे।

OMG-2 मूवी की शूटिंग इंदौर में भी होगी। उज्जैन और इंदौर में 21 अक्टूबर से 7 नवंबर तक शूटिंग होगी। शूटिंग के लिए प्रोडक्शन टीम आ भी चुकी है और टीम सदस्य इंदौर रोड स्थित होटल में रुके हुए हैं। गुरुवार, 21 अक्टूबर से उज्जैन में फिल्म के कलाकार भी आने लगेंगे।

OMG धार्मिक मान्यताओं पर आधारित फिल्म

OMG पहली मूवी थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। 2012 में रिलीज हुई OMG की कहानी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित थी। जिसमें कई धार्मिक शहरों की मान्यताओं को बताया गया था। फिल्म OMG 2 की कहानी भी यहीं से आगे बढ़ेगी और इसलिए धार्मिक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

The Sootr OMG-2 Akshay Kumar Pankaj Tripathi shooting 17 days
Advertisment