ओएमजी- 2 को मिला A सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार को शिव की जगह शिवभक्त दिखाने को कहा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ओएमजी- 2 को मिला A सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार को शिव की जगह शिवभक्त दिखाने को कहा

Mumbai. अपने कुछ सीन को लेकर विवादों में आई अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट जारी किया है। फिल्म को अब 18 साल से कम आयु के लोग नहीं देख पाएंगे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कोई कट नहीं लगाकर राहत दी है, लेकिन मेकर्स को इसमें 25 बदलाव करने का सुझाव दिया है। अब फिल्म में अक्षय को शिव नहीं, बल्कि शिवभक्त के किरदार में दिखाने को कहा है। इसके साथ ही अब ट्रेलर और फिल्म दोनों के ही रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। संभावना है कि फिल्म अपनी तय तारीख 11 अगस्त को रिलीज हो सकती है। 



बोर्ड ने ये सात प्रमुख बदलाव करने के सुझाव दिए




  • अक्षय के किरदार को शिव नहीं बल्कि शिव के भक्त या देवदूत के रूप में पेश करें। 


  • स्क्रीन पर जो भी वल्गर (अश्लील) और न्यूड सीन हैं उन्हें हटाएं। इसमें नागा साधुओं के विजुअल्स भी शामिल हैं।

  • स्कूल का नाम बदलकर सवोदय किया जाए।

  • शिवजी के लिंग, अश्लीलता, श्री भगवद् गीता, अथर्ववेद, गोपियां और रासलीला समेत कई और शब्दों को डिलीट किया जाए।

  • कई डायलॉग्स में भी बदलाव किए जाएं।

  • जो भी कलाकार भगवान या उनके भक्त का किरदार निभा रहा है, उनको नहाते हुए दिखाने वाले सीन हटाए जाएं।

  • कोर्ट में सेल्फी खींचते जज के सीन में भी बदलाव किया जाए।



  • 14 बदलावों के लिए सहमत हैं मेकर्स



    ओएमजी-2 के मेकर्स फिल्म में बोर्ड की ओर से सुझाए गए 25 में से 14 बदलाव करने के लिए सहमत हैं। हालांकि अगर मेकर्स बाकी बदलाव नहीं करना चाहते तो इसके लिए भी मेकर्स को बोर्ड को इसके लिए राजी करना होगा।



    11 अगस्त को रिलीज : सामने होगी सनी देओल की गदर-2



    अक्षय की फिल्म 11 अगस्त को सनी देओल स्टारर 'गदर 2' के साथ ही रिलीज होगी। फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 36 मिनट का होगा। बोर्ड के क्लियरेंस के लिए काफी वक्त से अटकी इस फिल्म का प्रमोशन काफी प्रभावित हुआ है। ऐसे में दोनों में जोरदार टक्कर होने की संभावना है। 



    उज्जैन में रहने वाले शिव भक्त की कहानी पर आधारित है फिल्म



    फिल्म की कहानी मंदिरों के शहर मप्र के उज्जैन में रहने वाले भगवान शिव के परम भक्त कांति शरण मुद्गल के इर्द-गिर्द बुनी गई है। जीवन की मुश्किल परिस्थितियों में कांति के सामने भगवान प्रकट होते हैं और उसके जीवन में आने वाली चुनौतियों को हल करने में उसकी मदद करते हैं। कांति शरण का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है। 



    फिल्म में है कौन-कौन से कलाकार 



    सेक्स एजुकेशन जैसे बोल्ड सब्जेक्ट पर बेस्ड इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 2012 में रिलीज परेश रावल और अक्षय कुमार स्टार ‘OMG’ का सीक्वल है। उस फिल्म में अक्षय ने श्रीकृष्ण का रोल निभाया था। यह फिल्म काफी हिट हुई है। 



    महाकाल मंदिर के पुजारियों की आपत्ति



    ‘OMG-2’ पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए दृश्य हटाए जाएं। फिल्म को अगर ए सर्टिफिकेट दिया गया और अश्लीलता परोसने के साथ महाकाल मंदिर के शॉट दिखे तो देशभर में प्रदर्शन होगा। FIR भी दर्ज कराई जाएगी। मामले में फिल्म मेकर्स कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

     


    OMG-2 A certificate to OMG-2 strictness of censor board OMG 2 many scenesremoved priests of Mahakal temple protested OMG 2 release August 11 ओएमजी- 2 को A सर्टिफिकेट सेंसर बोर्ड की सख्ती महाकाल मंदिर के पुजारियों का विरोध 11 अगस्त को ओएमजी- 2 रिलीज