जुलाई के पहले हफ्ते में OTT Platform पर तड़का लगाने आ रही ये वेब सीरीज, होगा अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट

इस जुलाई के पहले हफ्ते में OTT प्लेटफॉर्म्स पर धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। जानें इनके बारे में और कैसे ये आपके लेवल ऑफ एंटरटेनमेंट बढ़ाएंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
ott july 2025 release
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जुलाई का महीना ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का वादा लेकर आया है। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

इन रिलीज के साथ दर्शकों को थ्रिलर, कॉमेडी और ड्रामा का ग्रेट मिक्स देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं, जुलाई के पहले हफ्ते में आने वाली कुछ मेजर फिल्में और वेब सीरीज के बारे में।

हेड्स ऑफ़ स्टेट रिव्यू: प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म को बचाया | लोक शक्ति

हेड्स ऑफ स्टेट 

Heads of State एक अमेरिकी कॉमेडी फिल्म है, जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ एक विदेशी सलाहकार की साजिश के इर्द-गिर्द घूमती है।

इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, जॉन सीना, इदरीस एल्बा, और जैक क्वैड जैसे स्टार्स मेन रोल में हैं। यह फिल्म एक हल्का-फुल्का एंटरटेनमेंट ऑफर करती है, जो दर्शकों को हंसी और रोमांच से भर देगी। ये 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

ये खबर भी पढ़ें... OTT प्लेटफॉर्म्स पर अब नहीं दिखेगा अश्लील कंटेंट, सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

THE OLD GUARD 2 (2023) - Official Trailer | HD Movie | Netflix Movie

द ओल्ड गार्ड 2

The Old Guard 2 एक सुपरहीरो फिल्म है, जो एक महिला की कहानी है, जो अपनी इम्मोर्टलिटी खोने के बाद स्ट्रगल लाइफ जी रही है। इस फिल्म में चार्लीज थेरॉन, उमा थुरमन और हेनरी गोल्डिंग जैसे फेमस एक्टर्स हैं।

यह फिल्म एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को अपने चरम पर ले जाएगी। ये 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

#HotstarSpecials #GoodWife coming soon on #jiohotstar | Teaser |  #jiohotstartamil

द गुड वाइफ 

The Good Wife एक तमिल वेब सीरीज है, जो एक गृहिणी के जीवन के संघर्षों और चुनौतियों को दिखाती है। इसमें प्रियामणि और आरी अर्जुनन जैसे प्रमुख कलाकार हैं।

यह सीरीज घरेलू जीवन और पेशेवर जीवन के बीच के संघर्ष को बेहतरीन तरीके से दिखाती है और दर्शकों को एक गहरी सोच में डालती है। ये 4 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case: Nagesh Kuknoor's nail-biting  political thriller is sure to keep you glued

द हंट

यह वेब सीरीज राजीव गांधी की हत्या के बारे में है और कैसे 90 दिनों में इस मामले की गहराई से जांच की गई। यह शो ऑडियंस को एक रियलिटी-ड्रामा में लेकर जाएगा, जो देश की राजनीति और साजिशों को उजागर करता है। ये 4 जुलाई को सोनीलिव पर रिलीज होगी।

ये खबर भी पढ़ें...राजनीति की दुनिया का सच बयां करती हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ये Political Web Series

Kaalidhar Laapata OTT Release Date: अभिषेक बच्चन की फिल्म में दिखेगी दिल छू  लेने वाली दोस्ती, कब और कहां देखें ये फिल्म? | Republic Bharat

कालीधार लापता 

Kaalidhar Laapata एक दिलचस्प फिल्म है, जो एक बुजुर्ग व्यक्ति की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, मोहम्मद जीशान अय्यूब और साहिदुर रहमान मेन रोल्स में हैं।

इस फिल्म का फोकस बुजुर्गों के अकेलेपन और पारिवारिक रिश्तों पर है, जो दर्शकों को इमोशनल लेवल पर जोड़ती है। ये 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी।

Uppu Kappurambu, first Telugu cartoonish narrative on Prime Video - NTV  ENGLISH

उप्पू कप्पूरंबु 

Uppu Kappurambu एक तेलुगु फिल्म है, जो एक इमेजिनरी विलेज की कहानी है, जो एक स्ट्रेंज प्रॉब्लम का सामना करता है। उसके कब्रिस्तान में जगह खत्म हो गई है।

फिल्म में कीर्ति सुरेश और सुहास मेन रोल्स में हैं। यह फिल्म समाज के वेरियस आस्पेक्ट्स को ह्यूमर और सीरियसनेस से प्रेजेंट करती है। ये 4 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

OTT platforms | OTT Platform Netflix | webseries on OTT platform | ओटीटी पर ये वेब सीरीज होंगी रिलीज | मनोरंजन न्यूज

webseries on OTT platform ओटीटी पर ये वेब सीरीज होंगी रिलीज वेब सीरीज OTT Platform Netflix मनोरंजन न्यूज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स OTT platforms