कराची में भरी सभा में माहिरा का शाहरुख की तारीफ करना पाकिस्तान सांसद को नहीं आया रास, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को कहा भला-बुरा 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कराची में भरी सभा में माहिरा का शाहरुख की तारीफ करना पाकिस्तान सांसद को नहीं आया रास, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को कहा भला-बुरा 

MUMBAI. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस शाहरुख खान की तारीफ करती दिख रही है। एक्ट्रेस के शाहरुख का नाम लेते ही नेताओं को मिर्ची लग गई। दरअसल एक्ट्रेस ने आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान ने कराची में एक इवेंट रखा था। इस इवेंट में माहिरा समेत कई नेता शामिल थे। यहां पर माहिरा ने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी। इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। यहां तक की रूलिंग पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता डॉ. अफनान उल्लाह खान ने कहा कि माहिरा को मेंटल प्रॉब्लम है।  




View this post on Instagram

A post shared by Maliha Rehman (@maliharehman1)



सांसद ने ट्वीट कर कहा भला- बुरा



दरअसल आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान ने कराची में एक इवेंट रखा था। इसमें माहिरा खान भी शामिल हुईं और उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी। इसके बाद  पाकिस्तान नेता भड़के उठे। पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान उल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा कि माहिरा खान को मेंटल प्रॉब्लम है और अनवर मकसूद अपनी जिंदगी के इस हिस्से में आकर नशे में हैं। इन दोनों ही बेशर्म किरदारों को पब्लिक की दुआएं मिल रही हैं। माहिरा खान पर तो किताब लिखी जा सकती है। अफनान ने कहा कि माहिरा पैसों के भारतीय एक्टर्स की चापलूसी करती है।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



ये खबर भी पढ़िए...






रईस में शाहरुख संग काम कर चुकीं माहिरा



इवेंट में माहिरा से पूछा गया कि 2-3 सियासी जमातें हैं तो आप किसकी तरफ हैं? जवाब में माहिरा ने मुस्कुराते हुए कहा- एक फिल्म आई है। मैं पठान की तरफ हूं। फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व प्राइम मिनिस्टर इमरान खान और उनकी पार्टी PTI का नाम लिया है। बता दें, माहिरा 2017 में आई रईस में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था।


शाहरुख खान पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान उल्लाह खान माहिरा पर भड़के पाकिस्तान सांसद माहिरा ने की शाहरुख  की तारीफ माहिरा खान Shahrukh Khan Pakistani MP Dr. Afnan Ullah Khan Pakistan MP raging on Mahira Mahira praised Shahrukh Mahira Khan