इंस्टाग्राम पर Pakistani Celebs की वापसी, भारत में फिर से दिखेंगे ये सेलेब्रिटी

पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत में बैन हटाया गया है। मावरा होकेन, सबा कमर और अन्य सेलेब्स के अकाउंट अब दिखाई दे रहे हैं। जानिए किसका अकाउंट अभी भी बैन है।

author-image
Kaushiki
New Update
Pakistani celebs return on Instagram
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में बैन कर दिए गए थे। यह बैन ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगाया गया था, जब पाकिस्तानी सेलेब्स ने भारत के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणियां की थीं।

इसके चलते इन सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में दिखाई नहीं देते थे। हालांकि अब दो महीने बाद यह बैन हटा दिया गया है और कुछ पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में फिर से उपलब्ध हो गए हैं।

किन के इंस्टाग्राम अकाउंट्स अब दिख रहे हैं

भारत में इंस्टाग्राम पर नजर आने वाले पाकिस्तानी सेलेब्स में मावरा होकेन, सबा कमर, लाइबा खान, अली अंसारी, हिबा बुखारी, दानिश तैमूर, दानानीर मोबीन, अहद रजा मीर और युमना जैदी शामिल हैं। 

इन सभी के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर बैन हटा लिया गया है, और उनके पोस्ट भारतीय दर्शकों के लिए उपलब्ध हैं। खासकर, मावरा होकेन के इंस्टाग्राम अकाउंट का बैन हटने से उनके फैंस खुश हैं, और कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर खुशी जताई।

ये खबर भी पढ़ें...हॉरर फिल्म मां में काजोल की शानदार एक्टिंग से इंप्रेस हुए लोग, जानें कैसी है ये फिल्म

मावरा होकेन का इंस्टाग्राम अकाउंट

बता दें कि, मावरा होकेन के इंस्टाग्राम अकाउंट से बैन हटने के बाद, उनके फैंस सोशल मीडिया पर खुशियों का इजहार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इंडिया में शो हो रहा है," और दूसरे यूजर ने कहा, "फाइनली मावरा इंडिया में वापस आ गई हैं, फेवरेट सरु मैंने तुम्हें बहुत मिस किया सरू।" मावरा के अलावा, बाकी सेलेब्स की भी अच्छी फॉलोइंग है और वे अपने फैंस के साथ कनेक्टेड हैं।

कौन से पाकिस्तानी सेलेब्स अभी भी बैन हैं

कुछ पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी भारत में बैन हैं। इनमें माहिरा खान, अतिफ असलम, फवाद खान, और हानिया आमिर शामिल हैं। इन सेलेब्स के अकाउंट्स भारत में अभी भी दिखाई नहीं देते, और फैंस इनकी पोस्ट को सोशल मीडिया पर नहीं देख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...सिनेमा और ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही ये 10 फिल्में और सीरीज, नंबर 6 पर रजनीकांत की फिल्म

 क्यों था बैन इंस्टाग्राम अकाउंट

यह बैन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव के कारण लगाया गया था। पाकिस्तानी सेलेब्स की ओर से की गई नेगेटिव कमैंट्स और भारत के खिलाफ बयानबाजी ने इस कदम को इंस्पायर्ड किया था। हालांकि, अब बैन हटने से दोनों देशों के दर्शक एक बार फिर इन सेलेब्स के पोस्ट देख सकेंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 Instagram account | Pakistani actress Sana Javed | india bans pakistani youtube channel | मनोरंजन न्यूज | pahalgam attack | Pahalgam Attack 2025 | pahalgam attack latest news | पहलगाम में हादसा | पहलगाम में आतंकी हमला

इंस्टाग्राम Entertainment पहलगाम में हादसा Instagram account इंस्टाग्राम अकाउंट india bans pakistani youtube channel मनोरंजन न्यूज Pakistani actress Sana Javed पहलगाम में आतंकी हमला pahalgam attack pahalgam attack latest news Pahalgam Attack 2025