पाक सिंगर सज्जाद अली का बड़ा आरोप, बोले- पाकिस्तानी गाने को चोरी कर बना ‘पठान’ का ‘बेशर्म रंग’?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
पाक सिंगर सज्जाद अली का बड़ा आरोप, बोले- पाकिस्तानी गाने को चोरी कर बना ‘पठान’ का ‘बेशर्म रंग’?

MUMBAI. फिल्म 'पठान' को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कभी फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' को लेकर विवाद हो रहा है तो कभी इसमें दीपिका पादुकोण की बिकिनी को लेकर देशभर में बवाल हो रहा है। हाल ही में सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म और गानों में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए थे। वहीं अब ये सब के बीच पाकिस्तान सिंगर सज्जाद अली ने फिल्म पठान के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए है। 




View this post on Instagram

A post shared by Sajjad Ali Official (@thesajjadali)



ये खबर भी पढ़िए...








पठान के मेकर्स पर चोरी का इल्जाम 



दरअसल पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने गाने बेशर्म रंग पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि 'बेशर्म रंग' उनके सालों पुराने गाने 'अब के हम बिछड़े' से मिलता-जुलता है। उन्होंने मेकर्स, फिल्म या गाने का नाम लिए बिना इशारों में फिल्म के मेकर्स पर चोरी का इल्जाम लगाया है। सज्जाद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वो आने वाली एक फिल्म का गाना सुन रहे थे। इसे सुनते हुए उन्हें अपना गाना याद आ गया, जिसे उन्होंने सालों पहले लिखा था। 



लोगों के रिएक्शन 



सज्जाद ने वीडियो में किसी भी गाने, फिल्म या फिर मेकर्स का नाम नहीं लिया है। लेकिन लोग कयास लगा रहे है कि सिंगर का ये आरोप फिल्म पठान के मेकर्स के लिए ही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-बेशर्म रंग सज्जाद के म्यूजिक कम्पोजिशन पर बेस्ड है। भारत के लोग हमेशा पाकिस्तानी सिंगर्स का म्यूजिक चुराते हैं और उन्हें क्रेडिट भी नहीं देते। जबकि कुछ लोगों को कहना है कि बेशर्म रंग कॉपी नहीं है। फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


film pathan पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली का बड़ा आरोप मेकर्स ने चोरी किया बेशर्म रंग फिल्म पठान पठान मेकर्स पर गाना चोरी का आरोप Pakistani singer Sajjad Ali allegation Makers have stolen besharam song Pathan makers accused of song theft