मशहूर गायक पलक मुछाल ने म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन के साथ लिए सात फेरे, फंक्शन में पहुंचे कई सितारे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मशहूर गायक पलक मुछाल ने म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन के साथ लिए सात फेरे, फंक्शन में पहुंचे कई सितारे

MUMBAI. बॉलीवुड की फेमस सिंगर पलक मुच्छल और म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए है। ये म्यूजिकल कपल 6 नवबंर को शादी के बंधन में बंधा है। दोनों की शादी में करीबी दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल थे। इसमें सलमान खान,सोनू निगम, जैकी श्रॉफ, हिमेश रेशमिया, एआर रहमान,क्रिकेटर स्मृति मंदाना, सिंगर कैलाश खेर, मनोज मुंतशिर समेत कई अन्य सेलेब्स थे। वहीं टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक,अभिनव शुक्ला, रश्मि देसाई भी इनवाइट थे। बताया जा रहा है कि कपल ने राजस्थानी परंपरा से शादी की हैं। दोनों की शादी मुंबई के होटल सहारा में हुई। शादी के फंक्शन की कई फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो जमकर वायरल हो रही है। 




View this post on Instagram

A post shared by Palak Muchhal (@palakmuchhal3)



ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में आईं कई हस्तियां



दरअसल पलक और मिथुन एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। काफी समय तक साथ में रहने के बाद दोनों के शादी करने का फैसला लिया। शादी के बाद कपल ने फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हस्तियों के लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी दी। दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे है। फैंस के साथ सेलब्स भी इन फोटो पर कपल को शादी की बधाइयां दे रहे हैं। 



publive-image



सुर्ख लाल जोड़े में रॉयल लगीं दुल्हन 



पलक ने लाल रंग का जोड़ा पहना था, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया था। इस लुक में सिंगर काफी खूबसूरत लग रही है। जबकि मिथुन ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है और मरून कलर की पगड़ी पहनी। पलक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर की है। कपल की ये फोटो फैंस का दिल जीत रही हैं। फोटो शेयर करते हुए पलक ने एक रोमांटिक कैप्शन भी दिया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि आज हम दो सदैव के लिए एक हुए। और हमेशा के लिए...।



publive-image


Bollywood News Palak Muchhal and Mithun wedding celebs arrived at reception Palak and Mithun News पलक मुच्छल और मिथुन की शादी रिसेप्शन में पहुंचे सेलेब्स पलक और मिथुन न्यूज बॉलीवुज न्यूज
Advertisment