पैपराजी ने फलर्ट कर उर्फी को किया प्रपोज, एक्ट्रेस ने मांगा पत्नी का नंबर, फोटोग्राफर ने झट से खुद को बता दिया कुंवारा  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
पैपराजी ने फलर्ट कर उर्फी को किया प्रपोज, एक्ट्रेस ने मांगा पत्नी का नंबर, फोटोग्राफर ने झट से खुद को बता दिया कुंवारा  

MUMBAI. अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद को किसी ने आई लव यू कहा है। जी हां, हाल ही में एक्ट्रेस को उनके चाहने वाले ने प्रपोज किया है। उर्फी वो हस्ती बन चुकी हैं, जिन्हें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई जानता है। हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी पैपराजी के सामने आ गईं। फिर क्या होना था पैपराजी उनसे हंसी मजाक कर उनकी फोटो क्लिक करने लग गए। इतने में वहां मौजूद एक शख्स ने उन्हें प्रपोज ही कर डाला।




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)



उर्फी को इन्होंने किया प्रपोज



दरअसल फोटो क्लिक करवाने के दौरान वहां मौजूद एक पैपराजी उनके स्टनिंग लुक को देखकर अपनी भावनाएं नहीं रोक पाया। उन्होंने उर्फी को आई लव यू कह डाला। पैपराजी के प्रपोजल के बाद उर्फी ब्लश करने लगीं। इसके बाद उन्होंने तुरंत पैपराजी से उनकी पत्नी का नंबर मांग डाला। उर्फी के नंबर मांगने पर पैरपराजी ने झट से जवाब देते हुए खुद को कुंवारा बता दिया।  इसके बाद पैपराजी ने बताया कि प्यार अंधा है। ये सुनकर उर्फी उन्हें कहती हैं कि पकड़ कर मारूंगी। 




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



इस लुक में नजर आ रहीं उर्फी



उर्फी और पैपराजी की मजेदार बातों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उसपर खूब प्यार बरसा रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उर्फी क्रॉप टॉप और पैंट में नजर आ रही है। इस लुक में वह बेहद स्मार्ट लग रही है। 




View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)


पैपराजी ने खुद को बताया अविवाहित उर्फी और पैपराजी की बातें पैपराजी ने उर्फी को किया प्रपोज पैपराजी का उर्फी संग फलर्ट Paparazzi tells herself unmarried Paparazzi proposes Urfi Paparazzi flirts with Urfi उर्फी जावेद न्यूज Urfi Javed News