20 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर छाएगी Parineeta की आइकॉनिक लव स्टोरी, जानें कब देख सकते हैं ये मूवी

विद्या बालन की आइकॉनिक फिल्म 'परिणीता' 20 साल बाद थिएटर्स में री-रिलीज हो रही है। 29 अगस्त 2025 को PVR INOX में 8K फॉर्मेट में देखें ये कल्ट क्लासिक।

author-image
Kaushiki
New Update
parineeta-re-release-vidya-balan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News: सिनेमा जगत में इन दिनों फिल्मों के री-रिलीज का क्रेज तेजी से बढ़ता दिख रहा है। तुम्बाड और सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों ने री-रिलीज में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करके इस ट्रेंड को और मजबूत किया है। अब इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसने फिल्म प्रेमियों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है।

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन के करियर की शुरुआत और एक कल्ट क्लासिक मानी जाने वाली फिल्म परिणीता अब 20 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से दस्तक देने वाली है।

फिल्म के मेकर्स ने इस खास मौके को सेलिब्रेट करने का प्लान बना लिया है। अगर आप परिणीता के फैन हैं, या इस खूबसूरत लव स्टोरी को बड़े पर्दे पर देखने से चूक गए थे, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि यह फिल्म जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें...इस हफ्ते OTT and Theater पर आ रहा मनोरंजन का तगड़ा डोज, ये फिल्में और सीरीज हो रही रिलीज

कब होगी परिणीता की वापसी

परिणीता (Parineeta) 29 अगस्त को अपनी रिलीज के पूरे 20 साल पूरे कर लेगी। इस खास मील के पत्थर को यादगार बनाने के लिए, मेकर्स ने तय किया है कि इसी दिन यानी 29 अगस्त 2025 को फिल्म को दोबारा (MOVIE RE-RELEASE) से थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

यह सिर्फ परिणीता के 20 साल पूरे होने का जश्न नहीं होगा, बल्कि इसके जरिए जाने-माने फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा के हिंदी सिनेमा में 50 साल पूरे होने का भी सेलिब्रेशन किया जाएगा। यह म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सिर्फ एक हफ्ते के लिए ही सिनेमाघरों में लगेगी।

PVR Cinema और INOX मूवीज ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है, जिससे फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। खास बात ये है कि, इस बार फिल्म को 8K रेजोल्यूशन फॉर्मेट में री-रिलीज किया जाएगा, जिससे दर्शकों को एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। यह उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है जो इस फिल्म को इसकी पूरी भव्यता के साथ देखना चाहते हैं।

 

क्या है परिणीता की कहानी

परिणीता बंगाली साहित्य के महान लेखक शरतचंद्र चट्टोपाध्याय (Sarat Chandra Chattopadhyay) के मशहूर उपन्यास परिणीता पर आधारित है। यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी और इसी फिल्म से विद्या बालन (Vidya Balan) ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही रोल से दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया था।

फिल्म की कहानी ललिता और शेखर की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। शेखर एक अमीर घराने का लड़का है, जबकि ललिता एक गरीब घराने की लड़की है। समाज के नियमों और आर्थिक असमानताओं के चलते उनकी लव स्टोरी में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं। यह फिल्म प्रेम, त्याग, सामाजिक बंदिशों और इमोशंस का एक खूबसूरत मिश्रण है।

फिल्म में विद्या बालन के अलावा सैफ अली खान और संजय दत्त ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। उनके दमदार परफॉरमेंस ने कहानी को और भी गहरा और यादगार बना दिया था।

यह फिल्म सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि यह उस दौर के समाज, उसके रीति-रिवाजों और पारिवारिक मूल्यों को भी खूबसूरती से दर्शाती है। फिल्म के गाने भी बेहद पॉपुलर हुए थे और आज भी लोगों की जुबान पर हैं।

ये खबर भी पढ़ें...फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता को केंद्र ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा, मिली थी जान से मारने की धमकी

परम सुंदरी को मिलेगी कड़ी टक्कर

परिणीता की री-रिलीज का ऐलान ऐसे समय में हुआ है, जब जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म परम सुंदरी भी 29 अगस्त को ही थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

पहले परम सुंदरी 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सन ऑफ सरदार 2 से बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। अब देखना दिलचस्प होगा कि 'परिणीता' की वापसी परम सुंदरी के लिए कितनी चुनौती साबित होती है।

परिणीता बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस

विद्या बालन के 20 साल: परिणीता से लेकर भूल भुलैया 3 तक, भारत की सबसे सफल  अभिनेत्रियों में से एक के शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन का जश्न | पिंकविला

जब परिणीता 10 जून, 2005 को मूल रूप से रिलीज हुई थी, तब इसका बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस औसत रहा था। लगभग 16 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 16.62 करोड़ रुपए और दुनिया भर में 30.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लेकिन री-रिलीज में इसे दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।

कई बार कल्ट फिल्में री-रिलीज में कमाल कर जाती हैं। परिणीता के निर्देशक प्रदीप सरकार थे और इसे विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म की री-रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए परिणीत' को एक इमोशन बताया है।

यह फिल्म वाकई कई लोगों के दिलों में एक खास जगह रखती है। तो, अगर आप भी इस इमोशन को फिर से बड़े पर्दे पर जीना चाहते हैं, तो 29 अगस्त का कैलेंडर मार्क कर लीजिए।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Bollywood News सैफ अली खान संजय दत्त सिद्धार्थ मल्होत्रा Vidya Balan विद्या बालन एक्ट्रेस विद्या बालन बॉक्स ऑफिस जान्हवी कपूर PVR Cinema MOVIE RE-RELEASE