परिणीति का नया प्लान: बड़े पर्दे पर नहीं चला एक्ट्रेस का जादू, अब छोटे पर्दे की तैयारी

author-image
एडिट
New Update
परिणीति का नया प्लान: बड़े पर्दे पर नहीं चला एक्ट्रेस का जादू, अब छोटे पर्दे की तैयारी

काफी बॉलीवुड एक्टर्स का छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाई। अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, रोहित शेट्टी, करन जोहर समेत अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने टेलीविजन होस्ट बनकर धूम मचाई है। सुनने में आया है कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही बतौर जज टेलीविजन का रुख करने वाली हैं।

'हुनरबाज-देश की शान' को जज करेंगीं परिणीति

पिछले दो सालों से परिणीति को टीवी शो का हिस्सा बनने के लिए कई ऑफर्स आए। हालांकि, अपनी फिल्मों के कमिटमेंट्स की वजह से उन्होंने इन ऑफर्स को न कह दिया। अब जब उनके कमिटमेंट्स पुरे हो चुके हैं, तो वे अब टेलीविजन में आने के लिए तैयार है। 'हुनरबाज-देश की शान' के मेकर्स ने परिणीति को बतौर जज शामिल होने के लिए एप्रोच किया, कई मीटिंग के बाद परिणीति ने हां की। वे इस साल के एंड तक इसकी शूटिंग शुरू कर देंगी। फिलहाल, उन्होंने हफ्ते में एक दिन में दो एपिसोड शूट करने का मेकर्स को आश्वासन दिया है।" इस शो में परिणीति के साथ फिल्ममेकर करन जोहर और दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी बतौर जज नजर आएंगे।

2014 में भी कर चुकी हैं एक शो

एक्ट्रेस का टेलीविजन पर ये पहला शो नहीं है। इससे पहले वे 2014 में रियलिटी शो 'सिनेस्टार्स की खोज' में बतौर मेंटर नजर आ चुकी थीं। पिछले साल परिणीति भी कोई फिल्म बड़ी स्क्रीन पर रिलीज नहीं हो पाई। इस साल उनकी दो फिल्में 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' और 'सायना' डिजिटल।

big screen परिणीति चोपड़ा Television रियलिटी शो Bollywood Judge टेलीविजन J&J Parineeti Chopra plan reality shows