MUMBAI. काफी कंट्रोवर्सी और विरोध के बाद फिल्म पठान आखिरकार रिलीज हो गई है। इस फिल्म का सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ था। शाहरुख के लिए फैंस की दिवानगी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर, अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ देगी। ऐसा हुआ भी पठान ने पहने ही दिन जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए है। फिल्म ने कमाई के मामले में ही केजीएफ 2 को बुरी तरह पछाड़ा दिया है।
फैंस में पठान की दीवानगी खूब देखने को मिल रही है। सारे शोज फुल जा रहे है। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए फैंस की दीवानगी को देखते हुए थिएटर्स के आधी रात के शो भी खोल दिए गए। खुलते ही शो हाउसफुल हैं। लोग शाहरुख की टी-शर्ट और बैंड पहन कर सिनेमाघरों में फिल्म देखने आ रहे है।
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे में 25 करोड़ तक कलेक्शन कर लिया है। मल्टीप्लेक्स चेन में यह धुआंधार कमाई कर रही है। दी रिकॉर्ड में तो इसने केजीएफ 2 भी पछाड़ दिया है। बता दें पहले दिन केजीएफ 2 ने 22.15 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की ये कमाई को देखते हुए कयास लगाए जा रहे है कि फिल्म पांच दिन में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।