''पठान'' रिलीज के 38वें दिन हाईएस्ट ग्रॉसर हिंदी फिल्म बनी, बाहुबली 2 को किया पीछे 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
''पठान'' रिलीज के 38वें दिन हाईएस्ट ग्रॉसर हिंदी फिल्म बनी, बाहुबली 2 को किया पीछे 

MUMBAI. फिल्म पठान ने रिलीज के 38वें दिन सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान ने बाहुबली 2 हिंदी कलेक्शन को पछाड़ दिया है। इसी के साथ पठान हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का इंडिया में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 529.96 करोड़ हो गया है। वहीं बाहुबली 2 का हिंदी में लाइफटाइम कलेक्शन 511 करोड़ था।




— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) March 3, 2023



बाहुबली 2 के कलेक्शन को पछाड़ना छोटी बात नहीं



बाहुबली 2 के कलेक्शन को पछाड़ना छोटी बात नहीं है। जो इतने सालों में कोई दूसरा सुपरस्टार नहीं कर सका। वो शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ने कर दिखाया। वर्ल्डवाइड मार्केट में भी पठान का डंका बज रहा है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1026 करोड़ हो गई है। बाहुबली 2 का हिंदी में लाइफटाइम कलेक्शन 511 करोड़ था। क्योंकि पठान कमाई के मामले में बाहुबली 2 हिंदी से आगे निकल गई है, इसलिए किंग खान के फैंस बेहद प्राउड फील कर रहे हैं। 




— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2023



ये भी पढ़ें...






टॉप हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों में कौन-कौन शामिल?



1. पठान



2. बाहुबली 2



3. केजीएफ 2



4. दंगल



किसे पता था कमबैक के साथ शाहरुख ऐसा कुछ धमाल मचाएंगे



छठे हफ्ते में ऐसी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करना काबिले तारीफ है। पठान इंडिया की नंबर 1 हिंदी फिल्म बन गई है। बॉलीवुड के लिए ये काफी गर्व की बात है। किंग खान की पठान जबसे रिलीज हुई है। कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। ये सिलसिला अभी भी जारी है। पठान से किंग खान ने 4 साल बाद वापसी की है। इससे पहले उनकी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हुई थीं। किसे पता था कमबैक के साथ शाहरुख ऐसा कुछ धमाल मचाएंगे।


highest grosser hindi film film pathan बाहुबली 2 को पछाड़ा Bollywood News बाहुबली 2 बॉलीवुड न्यूज हाईएस्ट ग्रॉसर हिंदी फिल्म फिल्म पठान beat bahubali 2 bahubali 2
Advertisment