शाहरुख की पठान 1000 करोड़ के क्लब में शामिल, लेकिन  RRR, दंगल समेत 2 अन्य हाईएस्ट कलेक्शन के मामले में टॉप मूवीज से पिछड़ी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शाहरुख की पठान 1000 करोड़ के क्लब में शामिल, लेकिन  RRR, दंगल समेत 2 अन्य हाईएस्ट कलेक्शन के मामले में टॉप मूवीज से पिछड़ी

MUMBAI. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होकर नए इतिहास रच दिए हैं। लेकिन पठान अभी भी कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ने में फेल हो गई है। इसमें RRR, दंगल समेत 2 अन्य फिल्में शामिल है। पठान हाईएस्ट कलेक्शन के मामले में कई फिल्मों से पीछे है। देश-विदेश में पठान को खूब पसंद किया जा रहा है। पठान रिलीज के पहले फेज में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म का इंडिया में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 516.92 करोड़ पहुंच गया है। 



इन मूवीज से पिछड़ी पठान



1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद भी पठान हाईएस्ट कलेक्शन के मामले में कुछ टॉप मूवीज से पिछड़ गई है। इसमें एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1170 करोड़ है। दूसरे नंबर पर दंगल। दंगल ने वर्ल्डवाइड 2070.3 करोड़ का बिजनेस किया हैं। वहीं प्रभास की फिल्म बाहुबली ने वर्ल्डवाइड 1788.06 करोड़ का बिजनेस किया है। यश की फिल्म केजीएफ 2 ने वर्ल्डवाइड 1208 करोड़ की कमाई की है। इन फिल्मों से पठान अभी भी पीछे है। 



ये खबर भी पढ़िए...






इसी साल इन फिल्मों में भी दिखेंगे शाहरुख



पठान के बाद शाहरुख की इस साल बैक-टू-बैक दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। इसमें डंकी और जवान शामिल हैं। इन दिनों शाहरुख खान जवान की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं रिलीज के 27 दिनों के अंदर ये पठान ने वर्ल्वाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसकी जानकारी YRF ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है।


film pathan Bollywood News दंगल से  पिछड़ी पठान बॉलीवुड न्यूज पठान 1000 करोड़ के क्लब में शामिल Pathaan Box Office Pathan backward from Dangal फिल्म पठान RRR Pathan included in 1000 crore club