MUMBAI. बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' गदर मचा रही है। फिल्म को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। पठान 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। वहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस चंद कदम ही दूर है।
500 करोड़ के पार पठान
पठान ने ओपनिंग डे में 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं अब पठान के 22वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। 22वें दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 502.35 करोड़ हो गया है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है। फिल्म पठान की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है।
View this post on Instagram
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)
ये खबर भी पढ़िए...
— Yash Raj Films (@yrf) February 10, 2023
वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ के क्लब में जल्द होगी शामिल
पठान ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स समेत कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। वहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में जल्द ही शामिल हो जाएगी। फिल्म ने कुल 936 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।