MUMBAI. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर विवाद जारी है। पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म पठान को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म बैनर यशराज फिल्म्स को पठान में कुछ बदलाव करने को कहा है। हालांकि ये गाइडलाइन पठान के थिएटर रिलीज के लिए नहीं हैं। ये बदलाव फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने से पहले किए जाएंगे। कोर्ट ने फिल्म में सबटाइटल, क्लोज कैप्शन और ऑडियो डिस्क्रिप्शन जोड़ने के आदेश जारी किए हैं।
A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)
कोर्ट ने जारी किए दिशा-निर्देश
दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म के निर्माता को पठान की ओटीटी रिलीज के लिए हिंदी भाषा की देवनागरी लिपि में ऑडियो विवरण,क्लोज कैप्शनिंग और सब-टाइटल्स तैयार करने का निर्देश दिया है ताकि यह फिल्म दृष्टिबाधित लोग भी देख पाएं। वहीं कोर्ट ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को पठान के री-सर्टिफिकेशन के लिए निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
अप्रैल में OTT पर रिलीज हो सकती है फिल्म
वहीं कोर्ट ने प्रोडक्शन हाउस को फिल्म में कुछ नई चीजें जोड़ने को भी कहा है। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दिए गए नोटिस के बाद पठान के मेकर्स को दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इस फिल्म को ओटीटी रिलीज से पहले दोबारा प्रमाणन के लिए सीबीएफसी को भेजने से पहले आवश्यक कार्रवाई भी करनी होगी। कोर्ट ने सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर कोर्ट ने कोई निर्देश नहीं दिए है। बताया जा रहा है कि फिल्म पठान अप्रैल में ओटीटी पर आ सकती है।