पठान ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार, कल से होगी स्ट्रीम, जानिए आप घर बैठे कहां देख सकते हैं फिल्म 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
पठान ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार, कल से होगी स्ट्रीम, जानिए आप घर बैठे कहां देख सकते हैं फिल्म 

MUMBAI.  ब्‍लॉकस्‍टर फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। पठान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। अब फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए गुड न्यूज है। पठान ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। अगर किसी ने फिल्म मिस कर दी है तो वह घर बैठे पठान को ओटीटी पर देख सकेगा। पठान कल यानी 22 मार्च से ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।




View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)



कल से स्ट्रीम होगी पठान



फैंस इस फिल्म का इंतजार ओटीटी पर काफी लंबे समय से कर रहे थे। अब पठान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज होने वाली है। काफी समय से कहा जा रहा था कि अमेजन प्राइम वीडियो बहुत जल्द पठान की ओटीटी रिलीज का एलान करेगा। अब ऐसा हो गया है। प्राइम वीडियो ने अपने अपने सोशल मीडिया पर  फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। साथ ही फैंस को फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- हमें मौसम बिगड़ने का एहसास हो रहा है। पठान, 22 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में। ये गुड न्यूज सुनकर फैंस काफी खुश है। अब फैंस घर बैठे फिल्म को देख सकेंगे। 



ये खबर भी पढ़िए...






सलमान के कैमियो से मजा दोगुना 



सिनेमाघरों में रिलीज के 56 दिनों बाद पठान को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है। पूरी दुनिया में फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। देशभर में इसने 540 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' पर खूब विवाद हुआ था। फिल्म में शाहरुख, दीपिका, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे है। पठान की कहानी इंडियन स्पेशल एजेंट पठान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जिम (जॉन अब्राहम) से देश की रक्षा करने के लिए जी-जान लगा देता है। फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज अमेजन प्राइम वीडियो पर पठान रिलीज अब घर बैठे देख सकेंगे पठान पठान ओटीटी रिलीज पठान Pathan release on Amazon Prime Video watch Pathan at home Pathan OTT release Pathan
Advertisment