2023 की बड़ी फिल्म पठान रिलीज, इंदौर में हंगामे के बाद पहला शो रद्द,ग्वालियर में भी विरोध, कमलनाथ बोले- विरोध से कुछ नहीं होगा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
2023 की बड़ी फिल्म पठान रिलीज, इंदौर में हंगामे के बाद पहला शो रद्द,ग्वालियर में भी विरोध, कमलनाथ बोले- विरोध से कुछ नहीं होगा

Mumbai. इस साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म पठान थिएटर्स में आज (25 जनवरी) को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है। फिल्म देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। पठान में शाहरुख ऑफ रोमांस इस बार फुल ऑन एक्शन अवतार में दिखेंगे। वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स की पहले दिन की कमाई पर नजर रहेगी। 



इंदौर- ग्वालियर में फिल्म को लेकर विरोध



वहीं इस बीच इंदौर के सपना संगीता टाकीज पर हिंदूवादी संगठन जमकर हंगामा कर रहे है। उन्होंने फिल्म का पहला शो रद्द करवा दिया है। जानकारी के मुताबिक टाकीज में पठान फिल्म देखने वालों को उन्होंने डंडे के बल पर थियेटर से बाहर निकाला है। पुलिस मूकदर्शक बनकर हंगामा देखती रही। ग्वालियर में भी पठान फिल्म का लेकर जमकर विरोध चल रहा है। एक रैली के रूप में बजरंग दल कार्यकर्ता सिनेमाघरों के बाहर पहुंचे है। वह जय जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। बजरंग दल कार्यकर्ता फिल्म नहीं चलने देने की चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने  

सड़क पर चक्का जाम कर एक तरफ का रूट बाधित कर दिया है। 



publive-image



publive-image



250 करोड़ के बजट में बनी है पठान



पठान सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कई सिनेमाघरों के आगे फिल्म के पोस्टर फाड़कर जलाए भी गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ शाहरुख के फैंस फिल्म को देखने के लिए बेताव है। उनके कुछ फैंस ने तो पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है। फिल्म पठान करीब 250 करोड़ के बजट में तैयार हुई है। फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज जबरदस्त है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 20 से 25 करोड़ की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



ये खबर भी पढ़िए...






विदेश में ढाई हजार स्क्रीन्स पर देखी जाएगी फिल्म



पठान में शाहरुख एक सोल्जर बने हैं, जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगे। जॉन इंडिया पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। हालांकि शाहरुख उन्हें सफल नहीं होने देते है। अपने देश को आतंकी हमले से बचाने के लिए शाहरुख अपने वनवास को छोड़ एक्शन मोड में आ जाते हैं और इस लड़ाई में पठान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है। फिल्म पठान का क्रेज विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। ये फिल्म विदेश में ढाई हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। इसके बाद पठान देश में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म होगी। 



पीसीसी चीफ कमलनाथ बोले विरोध से कुछ नहीं होगा



फिल्म पठान पर हुए बवाल के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि 'भारत एक ऐसा देश हैं जहां हर एक चीज में विविधता है, यहां का रहन-सहन, खान-पान, और देवी-देवताओं तक में विविधता है। विश्व में कोई ऐसा देश नहीं जहां इतने धर्म हो, संप्रदाय हो। हमें देश जोड़ने, दिल जोड़ने वाली सोच के साथ काम करना चाहिए न कि एक दूसरे के विरोध में काम करना है, एक फिल्म है उसके विरोध से किसी को क्या मिलेगा, ये स्वतंत्र देश है, जिनकी भावनाएं आहत हुई है वो अपना फैसला स्वयं करे, किसी के विरोध से कुछ होना जाना नहीं है।'



जबलपुर में भी विरोध



वहीं जबलपुर में के समदढिया माल में लगी फिल्म पठान को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसके चलते फिल्म के पोस्टर फाड़े गए और नारेबाजी भी की गई

 



वीडियो देखें- 




film pathan फिल्म पठान Pathan released in cinemas film Pathan will be big hit at box office सिनेमाघरों में रिलीज पठान फिल्म पठान पर बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल