MUMBAI. फिल्म पठान सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पठान की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। जब से फिल्म की बुकिंग शुरू हुई है,तब से टिकट्स के रेट्स आसमान छू रहे हैं। टिकट महंगे होने के बाद भी सारे शो फुल है। बता दें पठान के टिकट्स हजारों रुपयों में बिक रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि पठान को कंट्रोवर्सी का काफी फायदा मिला है। पठान की एडवांस बुकिंग सभी रिकॉर्ड्स तोड़ रही है।
Rs. 2400 for a ticket ????
Reminded me of cinema hall at my native place in Rajasthan. Box ticket was Rs. 5. Third class with Rs. 1.30. Total collection of a show must have been less than the price of a #Pathan ticket in Gurgaon.
दरअसल फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हुई है। तब से ही फैंस फिल्म के टिकट्स लेने के लिए क्रेजी हो रहे है। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पठान का टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपए में बिक रहा है। इतने महंगे टिकट होने के बावजूद भी सारे शो फुल हैं। वहीं दिल्ली के कुछ मल्टीप्लेक्स में पठान का टिकट 2100 रुपए तक का बिक रहा है। इसके अलावा मॉर्निंग शो के टिकट्स कुछ सिनेमाघरों में 1000 रुपए तक बिक रहे हैं।
बिग बजट बॉलीवुड फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पठान बॉलीवुड बादशाह की ड्रीम फिल्म है। फिल्म में शाहरुख खान एक्शन हीरो के तौर पर नजर आएंगे। एक्सपर्ट्स के मानना है, फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी तेजी से हो रही है। पठान से पहले शाहरुख खान 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। अब चार साल बाद वो पठान से जबरदस्त कमबैक को तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।