पठान को कंट्रोवर्सी का फायदा!  2400 रुपए में बिक रहा टिकट, महंगे टिकट होने के बावजूद सारे शो फुल 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
पठान को कंट्रोवर्सी का फायदा!  2400 रुपए में बिक रहा टिकट, महंगे टिकट होने के बावजूद सारे शो फुल 

MUMBAI. फिल्म पठान सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पठान की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। जब से फिल्म की बुकिंग शुरू हुई है,तब से टिकट्स के रेट्स आसमान छू रहे हैं। टिकट महंगे होने के बाद भी सारे शो फुल है। बता दें पठान के टिकट्स हजारों रुपयों में बिक रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि पठान को कंट्रोवर्सी का काफी फायदा मिला है। पठान की एडवांस बुकिंग सभी रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। 




— Arun Bothra ???????? (@arunbothra) January 22, 2023



हजारों खर्च कर टिकट्स खरीद कर रहे फैंस



दरअसल फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हुई है। तब से ही फैंस फिल्म के टिकट्स लेने के लिए क्रेजी हो रहे है। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पठान का टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपए में बिक रहा है। इतने महंगे टिकट होने के बावजूद भी सारे शो फुल हैं। वहीं दिल्ली के कुछ मल्टीप्लेक्स में पठान का टिकट 2100 रुपए तक का बिक रहा है। इसके अलावा मॉर्निंग शो के टिकट्स कुछ सिनेमाघरों में 1000 रुपए तक बिक रहे हैं। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



ये खबर भी पढ़िए...






25 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज 



बिग बजट बॉलीवुड फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पठान बॉलीवुड बादशाह की ड्रीम फिल्म है। फिल्म में शाहरुख खान एक्शन हीरो के तौर पर नजर आएंगे। एक्सपर्ट्स के मानना है, फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी तेजी से हो रही है। पठान से पहले शाहरुख खान 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। अब चार साल बाद वो पठान से जबरदस्त कमबैक को तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। 

 


Pathaan Tickets Price film pathan पठान' की दहाड़ 2400 में बिक रहा पठान का टिकट फिल्म पठान Pathan roar Pathan ticket sold for 2400