/sootr/media/post_banners/a60203a630a519368f7ac022093290d334c2d6cc73b0260de54a5c734e23baf6.jpeg)
JAIPUR. जयपुर में सनी देओल की फिल्म गदर को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, खासकर गांवों से दर्शक ट्रैक्टर ही नहीं ट्रकों में भर-भरकर मल्टीप्लेक्स का रुख कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दीवानगी ऐसी कि इंतजार करते वक्त जगह न मिले तो जमीन पर ही बैठ जा रहे हैं। यही नहीं फिल्म में जैसे ही मशहूर गाना मैं निकला ओ गड्डी लेके की शुरुआत होते ही दर्शक स्क्रीन के पास जमा होकर डांस भी कर रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ओएमजी-2 के साथ रिलीज हुई गदर ने कमाई के मामले में ओएमजी-2 को काफी पीछे छोड़ दिया है।
डिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमाघर मालिक भी खुश
लंबे समय बाद किसी फिल्म के लिए दर्शकों का इतना क्रेज देखकर फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ही नहीं सिनेमाघरों और मल्टीप्लैक्स के संचालक भी बेहद खुश हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के शो में एक सीट भी खाली नहीं जा रही है। अकेले जयपुर की बात की जाए तो बीते 5 दिनों में फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई की है। इतना ही नहीं कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें लोग ट्रक पर गदर फिल्म के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
- यह भी पढ़ें
ग्रामीण दर्शकों की खासी तादाद
जयपुर के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में जयपुर के आसपास के गांव और ढाणियों से दर्शक फिल्म देखने शहर तक आ रहे हैं। इंतजार के दौरान वे देसी अंदाज में जमीन पर बैठकर ही गप्प लड़ाते देखे जा रहे हैं। कुछ शहरी लोग भी ट्रैक्टर पर परिवार के साथ गदर फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। इसके लिए बकायदा ट्रैक्टर को सजवाया भी जा रहा है।
स्क्रीन तक पहुंच रहे लोग, गार्ड कर रहे रखवाली
मल्टीप्लेक्स संचालक दर्शकों के इस रुझान से काफी खुश हैं, आइनॉक्स के संजीव शर्मा ने बताया कि ओटीटी के बाद तो ऐसा लगने लगा था कि दर्शकों का सिनेमा से मोहभंग सा हो गया है। लेकिन इस फिल्म को लेकर जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म पठान की तरह ही लोग फिल्म के गानों पर स्क्रीन तक आ जाते हैं और नाचना शुरु कर देते हैं। इस वक्त गार्ड्स को दर्शकों को स्क्रीन से दूर रखने मशक्कत भी करनी पड़ती है।
12 करोड़ की कमाई
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर बताते हैं कि फिल्मों के लिए यह बेहतरीन दौर चल रहा है। 5 दिन में जयपुर में ही गदर 2 ने 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ओएमजी ने जयपुर से ढाई करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। दो दशक पहले गदर फिल्म ने भी कमाई का रिकॉर्ड बनाया था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us