MUMBAI. जाने-माने लेखक चेतन भगत अक्सर किसी ने किसी बात पर चर्चा में रहते हैं। ऐसा कभी नहीं हो सकता कि चेतन कुछ कहें और उसपर विवाद खड़ा न हो जाए। हाल में उन्होंने एक इवेंट में उर्फी को लेकर एक कमेंट किया था। चेतन के कमेंट का एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है। सभी जानते है कि उर्फी निडर होकर अपना एक स्टैंड रखती है और वह किसी की भी परवाह नहीं करती है। कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
चेतन पर भड़की उर्फी
दरअसल चेतन साहित्य आजतक 2022 के मंच पर पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने आज के यूथ को किताबें पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट अच्छी चीज है, लेकिन इसने हमारे यूथ को कमजोर बना दिया है। आज के लड़के पूरा दिन मोबाइल में निकाल देते है। युवा उर्फी की फोटो लाइक-कमेंट करते है। मैंने भी एक्ट्रेस की सारी ड्रेसेस देखी है। इस चीज में उसकी बिल्कुल भी गलती नहीं है। वह ऐसा करे अपनी लाइफ बना रही है। लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की फोटो देख रहे हैं। आज तो मैं खुद उर्फी की फोटो देखकर आया हूं। आज उर्फी ने दो फोन पहने हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Uorfi (@urf7i)
ये खबर भी पढ़ें...
उर्फी ने चेतन को बुरी तरह लताड़ा
चेतन के इस कमेंट पर उर्फी बुरी तरह भड़क गई है। उन्होंने चेतन की इस बात का पलटवार किया है। उर्फी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि चेतन आखिर क्या सोच रहे थे, जो उन्होंने मेरे बारे में बात की। एक इवेंट में उन्हें मेरे बारे में नहीं बोलना चाहिए था। इसके साथ ही उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी चेतन को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने लिखा कि जब अपनी आधी उम्र की लड़की को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में मैसेज कर रहे थे तब भी उन लड़कियों के कपड़ों से भटकाया था?ऐसे ही आदमी होते हैं जो अपनी कमियों को मानने के बजाए औरतों को गलत ठकराते हैं। तुम बेगैरत हो तो इसका अर्थ ये नहीं है कि इसमें लड़की या उसके कपड़ों की गलती है।
तुम बीमार दिमाग वाले हो- उर्फी
आगे उर्फी ने कहा कि तुम रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद कर दो तुम बीमार दिमाग वाले लोगों। मर्दों के बर्ताव के लिए औरत को जिम्मेदार ठहराना 80 के दशक की बात हो गई है मिस्टर चेतन भगत। अपने से आधी उम्र की लड़कियों को जब तुमने मैसेज किए, तो तुम्हें कौन भटका रहा था? हमेशा दूसरे जेंडर पर उंगली उठाओ। अपनी गलती मत देखो। तुम्हारे जैसे लोग यूथ को बिगाड़ रहे हैं मैं नहीं। तुम जैसे लोग लड़कों को ये सिखा रहे हैं कि कैसे अपनी गलतियों का ठीकरा औरतों और उनके कपड़ों पर फोड़ा जाता है।
View this post on Instagram
A post shared by Uorfi (@urf7i)
लोग बिस्तर में घुसकर उर्फी की फोटो देखते हैं, चेतन भगत के इस कमेंट पर उर्फी ने दिया करारा जवाब
Follow Us
MUMBAI. जाने-माने लेखक चेतन भगत अक्सर किसी ने किसी बात पर चर्चा में रहते हैं। ऐसा कभी नहीं हो सकता कि चेतन कुछ कहें और उसपर विवाद खड़ा न हो जाए। हाल में उन्होंने एक इवेंट में उर्फी को लेकर एक कमेंट किया था। चेतन के कमेंट का एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है। सभी जानते है कि उर्फी निडर होकर अपना एक स्टैंड रखती है और वह किसी की भी परवाह नहीं करती है। कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
चेतन पर भड़की उर्फी
दरअसल चेतन साहित्य आजतक 2022 के मंच पर पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने आज के यूथ को किताबें पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट अच्छी चीज है, लेकिन इसने हमारे यूथ को कमजोर बना दिया है। आज के लड़के पूरा दिन मोबाइल में निकाल देते है। युवा उर्फी की फोटो लाइक-कमेंट करते है। मैंने भी एक्ट्रेस की सारी ड्रेसेस देखी है। इस चीज में उसकी बिल्कुल भी गलती नहीं है। वह ऐसा करे अपनी लाइफ बना रही है। लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की फोटो देख रहे हैं। आज तो मैं खुद उर्फी की फोटो देखकर आया हूं। आज उर्फी ने दो फोन पहने हैं।
A post shared by Uorfi (@urf7i)
ये खबर भी पढ़ें...
उर्फी ने चेतन को बुरी तरह लताड़ा
चेतन के इस कमेंट पर उर्फी बुरी तरह भड़क गई है। उन्होंने चेतन की इस बात का पलटवार किया है। उर्फी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि चेतन आखिर क्या सोच रहे थे, जो उन्होंने मेरे बारे में बात की। एक इवेंट में उन्हें मेरे बारे में नहीं बोलना चाहिए था। इसके साथ ही उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी चेतन को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने लिखा कि जब अपनी आधी उम्र की लड़की को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में मैसेज कर रहे थे तब भी उन लड़कियों के कपड़ों से भटकाया था?ऐसे ही आदमी होते हैं जो अपनी कमियों को मानने के बजाए औरतों को गलत ठकराते हैं। तुम बेगैरत हो तो इसका अर्थ ये नहीं है कि इसमें लड़की या उसके कपड़ों की गलती है।
तुम बीमार दिमाग वाले हो- उर्फी
आगे उर्फी ने कहा कि तुम रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद कर दो तुम बीमार दिमाग वाले लोगों। मर्दों के बर्ताव के लिए औरत को जिम्मेदार ठहराना 80 के दशक की बात हो गई है मिस्टर चेतन भगत। अपने से आधी उम्र की लड़कियों को जब तुमने मैसेज किए, तो तुम्हें कौन भटका रहा था? हमेशा दूसरे जेंडर पर उंगली उठाओ। अपनी गलती मत देखो। तुम्हारे जैसे लोग यूथ को बिगाड़ रहे हैं मैं नहीं। तुम जैसे लोग लड़कों को ये सिखा रहे हैं कि कैसे अपनी गलतियों का ठीकरा औरतों और उनके कपड़ों पर फोड़ा जाता है।
A post shared by Uorfi (@urf7i)