MUMBAI. अक्सर पार्टियां और शादियां रात के समय में ही होती हैं। रात के समय में ही बारात, फोटोग्राफी, डांस, आतिशबाजी व अन्य शादी की रस्में अदा की जाती है। लेकिन वर्तमान में हो रही शादियों में फोटोग्राफी का समय बदल गया है। कपल्स रात में फोटो खिंचवाने की बजाए ‘गोल्डन ऑवर’ में फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं।
वेडिंग शूट के लिए बेस्ट टाइम माना जाता है गोल्डन ऑवर
गोल्डन ऑवर यानी सूरज ढलने से ठीक पहले का समय। सभी सेलिब्रिटीज की वेडिंग डे लाइट में होती हैं और फोटोग्राफी गोल्डन ऑवर में। क्योंकि इसे वेडिंग शूट के लिए बेस्ट टाइम माना जाता है।
ये खबर भी पढ़ें...
इन सेलिब्रिटीज ने गोल्डन ऑवर में खिंचवाई थी फोटो
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी समेत कई सेलिब्रिटीज ने दिन में शादी की और गोल्डन ऑवर में तस्वीरें खिंचवाईं। जबकि पहले शादियां रात में होती थीं।
कोरोना से बढ़ गया सोशल मीडिया का क्रेज
शादी में सोशल मीडिया का क्रेज भी काफी बढ़ गया है। सोशल मीडिया के जरिए लोग पूरी शादी देख सकते हैं। यह ट्रेंड कोरोना के दौर में शुरू हुआ। अब ज्यादातर वेडिंग फोटोग्राफर्स के यूट्यूब चैनल हैं। इसी के जरिए पूरी शादी यूट्यूब के जरिए लाइव स्ट्रीम होती है। इसके लिए दूल्हा-दुल्हन की फैमिली को लिंक दे दिए जाते हैं।
कैंडिड फोटोग्राफी की है डिमांड
आजकल लोगों को नेचुरल फोटोग्राफी ज्यादा पसंद आ रही है। इसलिए वह कैंडिड फोटोग्राफी की डिमांड करते हैं, जिसमें वे चाहते हैं कि उनके असली इमोशंस को फोटोग्राफर कैप्चर करें। कैंडिड फोटोग्राफी पूरी तरह टाइमिंग और फोटोग्राफर के टैलेंट पर निर्भर करती है। नेचुरल इमोशंस का चेहरे पर झलकना, आंखों से शर्माना, हल्के मुस्कुराना, तिरछी नजर से देखना या खाने-खिलाने के अलग-अलग पोज निकालना फोटोग्राफर्स के लिए मुश्किल होता है।